scorecardresearch
 

Indian Railway: अग्निपथ प्रदर्शन के चलते फंसे यात्री, रेलवे ने सुविधा के लिए इन रूट्स पर चलाईं स्पेशल ट्रेनें

Agnipath Protest: देशभर में सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों का बड़ा असर रेलवे परिचालन पर पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को निशाना बनाया है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

Advertisement
X
Indian Railways Latest News Updates (File Photo)
Indian Railways Latest News Updates (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 जून से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला
  • अग्निपथ प्रदर्शन से रेलवे पर बड़ी असर

Indian Railways: सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Scheme) का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर पड़ रहा है. पूर्व मध्य रेलवे की बात करें तो इस जोन में 18 जून को पूर्व मध्य रेल की कुल 189 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था. आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है और यात्री जहां के तहां फस गए हैं. ऐसे में फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा आज, 19 जून रविवार को झाझा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
> गाड़ी संख्या 02214 झाझा-शालीमार स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 जून, 2022 को 23.40 बजे झाझा से शुरू होकर 20 जून, 2022 को  05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.00 बजे खुलकर  21 जून, 2022 को 03.30 बजे पूर्णा पहुंचेगी. 

> गाड़ी संख्या 02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.25 बजे खुलकर 21 जून, 2022 को 16.25 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 02742 डीडीयू-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.50 बजे खुलकर 21 जून, 2022 को 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी. 

> गाड़ी संख्या 01034 डीडीयू-पुणे स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.40 बजे खुलकर  21 जून, 2022 को 02.15 बजे पुणे पहुंचेगी. 

Advertisement

> गाड़ी संख्या 02792 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 06.00 बजे खुलकर 21 जून, 2022 को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी 

> गाड़ी संख्या 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर 20 जून, 2022 को 04.30 बजे हटिया पहुंचेगी

> गाड़ी संख्या 08420 धनबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून, 2022 को धनबाद से 23.30 बजे खुलकर 20 जून, 2022 को 14.15 बजे पुरी पहुंचेगी. 

Advertisement
Advertisement