केंद्र सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. इसके बाद से ही गैर बीजेपी राज्यों जैसे झारखंड, पंजाब, केरल और राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेताओं और वर्कर्स ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में कमी की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
झारखंड के रांची में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर VAT में कमी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वैसे राज्य में डीजल की कीमत में 12.23 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 6.15 रुपये की कमी हुई है. इस समय राज्य में पेट्रोल 98.59 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
केरल बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
वहीं, केरल में भी बीजेपी ने माकपा (CPI-M) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में कमी की मांग की है. बीजेपी ने ईंधन पर वैट में कमी को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, ''केंद्र सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है. लेकिन राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाना होगा.''
सुरेंद्रन ने आगे कहा, ''हम केरल में ईंधन पर करों को कम नहीं करने के लिए पिनाराई विजयन के अमानवीय और अड़ियल रुख की कड़ी निंदा करते हैं. हम मांग करते हैं कि विजयन को करों को कम करना चाहिए. राज्य सरकार ईंधन की कीमतों में एक पैसा भी कम करने को तैयार नहीं है. इसलिए हमारा आंदोलन पूरे राज्य में जारी है. हम पिनाराई विजयन के जनविरोधी रुख के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे.”
पंजाब में अकालियों का विरोध प्रदर्शन
दूसरी तरफ, चंडीगढ़ में अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के आवास के बाहर धरना दिया. अकालियों ने पंजाब में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों को कम करने की मांग की. इस दौरान अकाली कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है. इसके बाद पुलिस ने सुखबीर बादल समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
सुखबीर ने कहा कि पंजाब सरकार को तुरंत 10 रुपये पेट्रोल और 10 रुपये डीजल के दाम कम कर राहत देनी चाहिए. क्योंकि अगर सरकार का खजाना भरा है, तो इसके लिए फैसला आज ही लिया जाना चाहिए.
दिल्ली में बीजेपी का विरोध
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया और पेट्रोल तथा डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में कटौती की मांग की. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुए कहा कि जब तक केजरीवाल पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा नहीं करते, पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे.
उन्होंने दावा किया, ‘केजरीवाल सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं है और इस वजह से वह पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों पर कोई ध्यान नहीं दे रही.’ गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा शासित राज्यों तथा आम आदमी पार्टी के शासन वाली दिल्ली के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को अब बिना देरी के पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा करनी चाहिए. बता दें, दिल्ली में इस समय पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है.