scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: किसानों का दिल्ली कूच स्थगित, पंढेर बोले- मीटिंग के बाद बताएंगे आगे का प्लान

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 दिसंबर 2024, 4:09 PM IST

Protesting Farmers Delhi March: पुलिस की ओर से प्रतिरोध का सामना करने के बाद किसानों ने फिलहाल दिल्ली चलो मार्च रोक दिया है. हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस से आवश्यक अनुमति लेने को कहा. इसे लेकर शंभू में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच बहस हो गई. इस बीच, पुलिस ने दावा किया कि किसान एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे थे, न कि 101 किसानों के जत्थे के रूप में.

शंभू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे. (PTI Photo) शंभू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे. (PTI Photo)

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और अन्य मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू प्रोटेस्ट साइट से दिल्ली तक अपना मार्च फिर से शुरू करने की कोशिश की. हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसानों को कुछ ही मीटर की दूरी पर रोक दिया. प्रदर्शनकारी किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पें भी हुईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. 

पुलिस की ओर से प्रतिरोध का सामना करने के बाद किसानों ने फिलहाल दिल्ली चलो मार्च रोक दिया है. हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस से आवश्यक अनुमति लेने को कहा. इसे लेकर शंभू में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच बहस हो गई. इस बीच, पुलिस ने दावा किया कि किसान एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे थे, न कि 101 किसानों के जत्थे के रूप में. पुलिस ने कहा कि उनके पास 101 किसानों की एक सूची है, जिन्हें दिल्ली कूच की अनुमति दी जानी है. किसानों का पहचान पत्र देखने के बाद ही हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति देंगे.

पुलिस ने कहा, 'हम पहले उनकी पहचान सत्यापित करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने की अनुमति देंगे. हमारे पास 101 किसानों की सूची है, लेकिन ये वही लोग नहीं हैं- वे हमें अपनी पहचान सत्यापित नहीं करने दे रहे हैं और एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं.' हालांकि, किसानों ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को कोई सूची उपलब्ध नहीं कराई है. 

किसानों के दिल्ली की ओर मार्च करने के नए प्रयास को देखते हुए, पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सड़क पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. शंभू और खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 (पूर्व में धारा 144) के तहत निषेधाज्ञा आदेश भी लागू है, जो पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है. दोनों सीमाओं पर सुरक्षा बलों की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इंडियन रिजर्व बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और हरियाणा पुलिस के जवान शंभू और खनोरी बॉर्डर पर तैनात किए गए हैं.

4:09 PM (3 महीने पहले)

किसानों का दिल्ली कूच स्थगित

Posted by :- Hemant Pathak

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज हमने जत्था वापस लेने का फैसला किया है, एक किसान को पीजीआई में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है तथा 8-9 किसान घायल हैं, इसलिए हमने जत्था वापस बुला लिया है. बैठक के बाद हम आपको आगे के कार्यक्रम के बारे में बताएंगे.
 

4:06 PM (3 महीने पहले)

किसान शांति बनाए रखें और परमिशन के बाद ही प्रवेश करेंः DSP 

Posted by :- Hemant Pathak

शंभू बॉर्डर पर डीएसपी शाहाबाद रामकुमार ने कहा कि पुलिस टीम सुबह से ही यहां तैनात है. हमने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हम उनकी (किसानों की) पहचान और अनुमति की जांच करेंगे और उसके बाद ही हम उन्हें आगे बढ़ने देंगे, लेकिन किसानों ने असहमति जताई. हम चाहते हैं कि वे शांति बनाए रखें और अनुमति लेने के बाद प्रवेश करें.

 


 

3:59 PM (3 महीने पहले)

पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले, VIDEO

Posted by :- Hemant Pathak

शंभू ब़ॉर्डर पर पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. किसान आज फिर दिल्ली कूच कर रहे हैं. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ रहा है.

 

 
 

3:40 PM (3 महीने पहले)

प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने बरसाए फूल, VIDEO

Posted by :- Hemant Pathak

पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फूल बरसाए. बता दें कि किसान आज 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
 

 

Advertisement
1:54 PM (3 महीने पहले)

किसानों ने फिलहाल दिल्ली चलो मार्च रोका

Posted by :- deepak mishra

पुलिस की ओर से प्रतिरोध का सामना करने के बाद किसानों ने फिलहाल दिल्ली चलो मार्च रोक दिया है. हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस से आवश्यक अनुमति लेने को कहा. इसे लेकर शंभू में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच बहस हो गई. इस बीच, पुलिस ने दावा किया कि किसान एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे थे, न कि 101 किसानों के जत्थे के रूप में.

1:19 PM (3 महीने पहले)

पुलिस पहचान पत्र मांग रही, हमें गारंटी दें कि दिल्ली जाने देंगे: प्रदर्शनकारी

Posted by :- deepak mishra

शंभू बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, 'पुलिस पहचान पत्र मांग रही है, लेकिन उन्हें गारंटी देनी चाहिए कि वे हमें दिल्ली जाने देंगे. वे कहते हैं कि दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है, फिर हम पहचान पत्र क्यों दें. हम पहचान पत्र देंगे, अगर वे हमें दिल्ली जाने की इजाजत देते हैं.'

1:10 PM (3 महीने पहले)

हमारे पास 101 किसानों की सूची, उन्हें ही दिल्ली कूच की इजाजत: हरियाणा पुलिस

Posted by :- deepak mishra

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. मौके पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर आगे जाने की अनुमति दे सकते हैं. हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, उन्हें ही दिल्ली कूच की इजाजत दी जानी है. लेकिन ये वे लोग नहीं हैं- हमें उनकी पहचान नहीं करने दी जा रही है- वे एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं.'

12:55 PM (3 महीने पहले)

शंभू बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

Posted by :- Nuruddin

किसान आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. वे पैदल मार्च कर रहे हैं, लेकिन इस बीच यहां भारी सुरक्षा बलों की तैनाती है. बताया जा रहा है कि किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

12:41 PM (3 महीने पहले)

शंभू बॉर्डर के पास हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी

Posted by :- deepak mishra

शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था हरियाणा की ओर मार्च करना शुरू किया तो कुछ दूर चलने के बाद उनका सामना सुरक्षा बलों से हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसानों से बातचीत शुरू की. हरियाणा पुलिस ने कहा कि केवल उन्हीं किसानों को मार्च करने की अनुमति है जिनके नाम लिस्ट में दिया गया है. लेकिन किसान यूनियनों का कहना है कि उन्होंने हरियाणा पुलिस के साथ कोई लिस्ट साझा नहीं की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सूची दी गई है और इनमें से कोई भी नाम उन किसानों के नामों से मेल नहीं खा रहा है, जो 101 किसान प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

Advertisement
12:20 PM (3 महीने पहले)

किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली चलो मार्च शुरू किया

Posted by :- deepak mishra

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 300 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से अपना दिल्ली चलो मार्च शुरू किया.

12:19 PM (3 महीने पहले)

फेस शील्ड पहनकर दिल्ली कूच करेंगे किसान

Posted by :- deepak mishra

शंभू बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज शुरू हो रहे अपने 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान किसानों को फेस शील्ड पहने देखा जा सकता है.

12:07 PM (3 महीने पहले)

खनोरी बॉर्डर पर चार लेयर की कड़ी सुरक्षा

Posted by :- deepak mishra

शंभू बॉर्डर पर दोबारा से दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर जींद पुलिस अलर्ट मोड में है. खनोरी बॉर्डर के पास भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. 13 टुकड़ियों को पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर मुस्तैद किया गया है. चार लेयर की कड़ी सुरक्षा में खनोरी बॉर्डर को सील किया गया है. पहली लेयर मे IRB (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान, दूसरी लेयर मे RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान, तीसरी लेयर में BSF के जवान और चौथी लेयर में जिला पुलिस के जवानों को खड़ा किया गया है. बॉर्डर के पास धारा 163 लागू है, जिसके तहत एक साथ 5 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक है. सोशल मिडिया पर भी गलत प्रचार को लेकर पुलिस की पैनी नजर है. पंजाब की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया गया है. बॉर्डर के पास गांव वालों को अफवाहों पर ध्यान न देने और आंदोलन में भाग नहीं लेने की सलाह दी गई है.

8:31 AM (3 महीने पहले)

हम एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे, कृषि मंत्री इस पर चुप हैं: पंढेर

Posted by :- deepak mishra

पंढेर ने कहा कि केंद्र ने किसानों और मजदूरों से बात नहीं करने का मन बना लिया है. वे हमें रोकने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं. हम शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, जैसे हमने कल किया था. 16 किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 3 की हालत गंभीर है. कुछ को मामूली चोटें आईं. केंद्र सरकार का मूड जानने के बाद हमने दोपहर 12 बजे के आसपास 101 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली की ओर भेजने का फैसला किया है. कृषि मंत्री संसद को भ्रमित कर रहे हैं. हम एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं और मंत्री इस पर चुप हैं.

8:28 AM (3 महीने पहले)

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे

Posted by :- deepak mishra

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार शाम को शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा, 'आज हमारे विरोध प्रदर्शन को 299 दिन हो गए हैं और कल (रविवार) 300 दिन पूरे हो जाएंगे. हम आज घायल किसानों से मिले, जिनमें से एक की सुनने की शक्ति चली गई है. कुल 16 किसान घायल हुए, और अगर हम मामूली चोटों वाले किसानों को भी शामिल कर लें, तो यह संख्या लगभग 25 तक बढ़ सकती है. अभी तक हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कल (रविवार) दोपहर करीब 12 बजे एक बार फिर 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली की ओर कूच करेगा'

Advertisement
8:25 AM (3 महीने पहले)

एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी आंदोलनकारी किसानों की प्रमुख मांग

Posted by :- deepak mishra

आंदोलनकारी किसानों की मांगों में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, कृषि ऋण माफी, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामलों को वापस लेना (किसानों के खिलाफ), और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय शामिल है.

8:23 AM (3 महीने पहले)

शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का 'जत्था' करेगा दिल्ली कूच

Posted by :- deepak mishra

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं मिलने के बाद 101 किसानों का एक 'जत्था' 8 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली में अपना मार्च फिर से शुरू करेगा. पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को किसानों ने अपना मार्च स्थगित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement