रविवार को असम के गुवाहाटी में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसने एक रिटायर्ड डीआइजी के बैंक अकाउंट से 26 लाख रुपये निकाल लिया था. इस गिरफ्तारी की जानकारी एक अधिकारी ने दी. पीटीआई के हवाले से आई खबर में गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने बताया कि पूर्व डीआइजी भाबधर दत्ता जिनकी उम्र 84 साल है. उन्होंने दिसपुर पुलिस स्टेशन में गुवाहाटी में एक शिकायत दर्ज की थी. जिसमें भाबधर दत्ता ने कहा था कि उनके बराबरी बैंक अकाउंट से अनाधिकृत रूप से 26 लाख रुपये से निकाल लिया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई.
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हेरफेर को अंजाम देने में तीन लोगों का अहम हाथ है. जिसमें से एक व्यक्ति पहले बराबरी बैंक का मैनेजर था, जो अभी दिसपुर में बैंक की विशिष्ट मुद्रा प्रशासन शाखा में डिप्टी मैनेजर है. उसने कथित तौर पर ये लेनदेन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया था.
पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वो लंबे समय से धोखाधड़ी और अनधिकृत ट्रांजेक्शन के लिए निष्क्रिय खातों को निशाना बनाता था. उन खातों को वो टार्गेट करता था जिन से लेन-देन कम होता है. जांच के दौरान पता चला है कि भाबधर दत्ता के खाते से उनका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा था, साथ ही पिछले तीन साल में बैंक खाते से कोई भी लेन देन नहीं हुआ था. दिगंता ने आगे कहा कि इसके अलावा आरोपी ने इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए एक और आदमी की सहायता ली थी. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस व्यक्ति ने मैनेजर को सिम कार्ड और मोबाइल फोन को उपलब्ध कराने और बैंक खाते से जोड़ने में मदद की थी. जिसके बाद बिना भाबधर दत्ता की जानकारी के बिना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लिया था और इस धोखाधड़ी को अंजाम देता था.
भाबधर दत्ता इस खाते का इस्तेमाल काफी लंबे समय से नहीं कर रहे थे. जिस वजह से आरोपी को लगा था कि अकाउंट होल्डर की मौत हो गई है.
कमिश्नर दिगंता बराह के अनुसार आरोपी ने माना है कि उसने भाबधर दत्ता के खातों से निकाले गए पैसों से अपने सभी कर्ज को चुका दिया है, जो उसने दूसरों से लिया था. इसके अलाव कुछ पैसों को उसने स्टॉक मार्केट में भी निवेश कर दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है और जांच कर रही है कि आरोपी ने और कितने बैंक खातों को अपना निशाना बनाया है.