scorecardresearch
 

ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए Ex- बिग बॉस विनर और MP का बेटा! ओवैसी बोले- गिरफ्तारी क्यों नहीं?

हैदराबाद के बंजारा हिल्स (Banjara Hills) स्थित फाइव स्टार होटल में छापेमारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले में अब AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
X
होटल में पार्टी के दौरान पुलिस ने मारा छापा (सांकेतिक फोटो- Getty)
होटल में पार्टी के दौरान पुलिस ने मारा छापा (सांकेतिक फोटो- Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइव स्टार होटल में चल रही थी पार्टी
  • हैदराबाद पुलिस ने मारा छापा
  • मामले में सियासत भी हुई तेज

हैदराबाद के बंजारा हिल्स (Banjara Hills) स्थित फाइव स्टार होटल में छापेमारी को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस छापेमारी में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लेने और मौके से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया. हिरासत में लिए गए लोगों में टॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े नाम और मशहूर हस्तियों के बच्चे शामिल बताए गए. लेकिन बाद में उन सभी को छोड़ दिया गया. इस मुद्दे पर अब AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

दरअसल, रविवार को हुई छापेमारी में तमाम बड़े घरों के बच्चे हिरासत में लिए गए थे. हिरासत में लिए गए लोगों में एक मौजूदा सांसद का बेटा, एक अभिनेत्री जिसने एक प्रभावशाली टॉलीवुड फिल्मस्टार परिवार पर कमेंट किया था, आंध्र प्रदेश के एक टॉप पुलिस ऑफिसर की बेटी, एक पूर्व बिग बॉस विनर और अन्य अमीर घरों के बच्चे शामिल हैं.  

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा? 

ओवैसी ने होटल में 'रेव' पार्टी के भंडाफोड़ को लेकर राज्य की TRS सरकार पर निशाना साधा और पुलिस पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि सभी अमीर बच्चों को रिहा कर दिया गया, जबकि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'कानून का शासन सबसे ऊपर है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस 'रेव पार्टी' में कोकीन मिला, फिर भी अमीर बच्चों को रिहा कर दिया गया. होटल के मालिक के अलावा और किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. कानून समान रूप से लागू होना चाहिए. गरीब हो या अमीर.' 

Advertisement

गौरतलब है कि ओवैसी का ट्वीट तब आया जब उनके एक पार्षद को पुलिस पर कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ओवैसी को जवाब देते हुए तेलंगाना राज्य प्रौद्योगिकी सेवा लिमिटेड के अध्यक्ष पी जगन ने कहा- 'किसी भी अपराध के आरोपी व्यक्ति को दोषी साबित होने तक निर्दोष माना जाता है. दोषी साबित होने पर निस्संदेह मुकदमा चलाया जाएगा चाहे वह अमीर हो या कॉरपोरेटर.' इसपर ओवैसी ने कहा कि ये सीआरपीसी और आईपीसी और एनडीपीएस की एक नई समझ है. 

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ही नहीं तेलंगाना की अन्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस भी सत्ताधारी पार्टी TRS पर अमीरों और प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप लगा रही हैं. फिलहाल हैदराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में हैदराबाद पुलिस का कहना है कि शहर की सीमा में पब और बार की गतिविधियों पर हैदराबाद सिटी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छापा मारा गया. जानकारी मिली थी कि एक होटल के पब में ग्राहकों को ड्रग का सेवन कराया जा रहा है. परिसर की गहन जांच करने पर, कोकीन होने के संदेह में सफेद पाउडर वाले पांच छोटे पैकेट को जब्त किया गया और होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया गया. दो और लोगों को पकड़ा गया है. केस दर्ज कर जांच की जा रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement