scorecardresearch
 

PUBG लवर्स में बैन के बाद निराशा, तलाश रहे इसका विकल्प

भारत में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों का भी एक बड़ा हिस्सा मौजूद है, जो पबजी खेलने में घंटो बिताया करता था. आजतक की टीम ने पंजाब में स्थित कुछ महिला पबजी गेमर्स से बात की.

Advertisement
X
भारत में पबजी बैन
भारत में पबजी बैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में पबजी गेम हुआ बैन
  • सरकार ने 118 ऐप को किया बैन
  • पबजी लवर्स तलाश रहे विकल्प

भारत में एक बार फिर सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है. भारत सरकार ने कुल 118 ऐप्स बैन किए हैं. हालांकि इस बार सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप PUBG पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस गेम पर बैन लगाए जाने की खबर ने बहुत से पबजी लवर्स को निराश किया है. हालांकि पबजी लवर्स का कहना है कि वो इसका विकल्प तलाश कर लेंगे.

Advertisement

भारत में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों का भी एक बड़ा हिस्सा मौजूद है जो पबजी खेलने में घंटों बिताया करता था. आजतक की टीम ने पंजाब में स्थित कुछ महिला पबजी गेमर्स से बात की. पबजी गेम के बैन होने के बाद से इन गेमर्स में निराशा भी देखने को मिली.

बरनाला शहर में रहने वाली पंद्रह वर्षीय सुनिधि गोयल रोजाना तीन से चार घंटे पबजी खेलने में बिताती थी. स्कूल बंद होने के कारण गेम की तरफ उसका झुकाव काफी हुआ. सुनिधि हार मानने के लिए तैयार नहीं है और अब पबजी के विकल्प की तलाश कर रही है.

सुनिधि ने कहा, 'कोरोनो संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पिछले चार महीनों से पबजी खेल रही थी. स्कूल भी बंद हैं. यह गेम पसंदीदा टाइमपास था. इस गेम से अपने आप को अलग करना मुश्किल है. अब जब सरकार ने इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो मुझे एक और गेम ढूंढना होगा.'

Advertisement

'गेम को छोड़ना मुश्किल'

बरनाला से ही एक अन्य लड़की अर्शदीप कौर पबजी की लत के बारे में बताती हैं, 'मैं एक घंटे से अधिक समय तक खेलती थी. मुझे इसकी लत थी और एक बार जब आप खेलना शुरू कर देते थे तो इसे छोड़ना मुश्किल होता था. हम इस प्रतिबंध का स्वागत करते हैं क्योंकि इसकी लत कई छात्रों के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार थी, क्योंकि यह काफी समय बर्बाद करता था.'

दूसरे गेम की तलाश

सुनिधि और अर्शदीप के अलावा हरियाणा के फतेहाबाद से जय कुमार को भी पबजी गेम का लती था. अब जय अपने मनोरंजन के लिए दूसरे गेम की तलाश कर रहा है. जय ने कहा, 'मैं दिन में तीन से चार घंटे पबजी खेलता था. अब जब गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो मुझे समय बिताने के लिए एक दूसरा गेम खोजना होगा. केंद्र सरकार ने छात्रों और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अच्छा किया है. स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण है.

 

Advertisement
Advertisement