scorecardresearch
 

Liquor Shops Closed: इस राज्य में 3 मई तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, आदेश जारी

Liquor Shops Closed in Puducherry: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने 3 मई तक के लिए सभी शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Liquor Shops Closed in Puducherry (सांकेतिक तस्वीर)
Liquor Shops Closed in Puducherry (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुडुचेरी में 3 मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
  • बार भी बंद रखने का दिया गया आदेश

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच पुडुचेरी सरकार ने राज्य में सभी दुकानों को 3 मई तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. सिर्फ शराब की दुकानें ही नहीं, बल्कि बार को भी बंद रखा जाएगा. इसी के साथ बता दें कि राज्य में 3 मई तक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. 

Advertisement

आबकारी उपायुक्त टी सुधाकर ने इस बारे में घोषणा की है. उन्होंने कहा कि शराब की सभी कैटगरी की दुकानें 3 मई तक के लिए बंद रहेंगी. बात करें पुडुचेरी में कोरोना वायरस की स्थिति की तो राज्य में कोरोना के फिलहाल, 7828 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना के कारण 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 

देशभर में कोरोना के 2978709 एक्टिव केस हैं. कुल मामलों में से अब तक 14817371 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.  वहीं, इस दौरान देश में 201187 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.

एक मई से वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement