scorecardresearch
 

पुडुचेरीः अंगारों पर चलते-चलते गिर पड़ा लड़का, वीडियो वायरल

पुडुचेरी के नेट्टपक्कम स्थित द्रौपदी अम्मन मंदिर में आयोजित अग्निपथ अनुष्ठान के दौरान एक लड़का अंगारों पर ही गिर पड़ा. आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे तुरंत ही बाहर निकाल लिया.

Advertisement
X
अंगारों पर गिरा बच्चा (स्क्रीन ग्रैब)
अंगारों पर गिरा बच्चा (स्क्रीन ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द्रौपदी अम्मन मंदिर का बताया जा रहा वीडियो
  • सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल

पुडुचेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का अंगारों के गड्ढे में चल रहा है. अंगारों के गड्ढे में चलते-चलते वह उसी में गिर जाता है. ये वीडियो पुडुचेरी के द्रौपदी अम्मन मंदिर में आयोजित अग्निपथ अनुष्ठान का बताया जा रहा है. ये मंदिर पांडिचेरी के नेट्टपक्कम में स्थित है.

Advertisement

बताया जाता है कि नेट्टपक्कम के द्रौपदी अम्मन मंदिर में 20 मई को अग्निपथ अनुष्ठान आयोजित किया गया था. हर साल आयोजित होने वाले इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए. बड़ी तादाद में जुटे श्रद्धालु गड्ढे में भरे अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति, आस्था दिखाई और मन्नतें पूरी होने की कामना की.

श्रद्धालु अंगारों पर चलकर गड्ढा पार कर रहे थे. इसमें एक लड़का भी था. अंगारों पर चलकर गड्ढा पार करते समय बच्चा अचानक अंगारों पर ही गिर पड़ा. जब वह गिरा, गड्ढा पार करने से वह थोड़ी ही दूरी पीछे थे. बच्चे के गिरते ही मौके पर मौजूद श्रद्धालु बच्चे की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने उसे तुरंत ही अंगारों के गड्ढे से बाहर निकाला.

अंगारों पर चलने के दौरान बच्चे के गिरने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि ये इस तरह की दूसरी घटना है. इसी तरह की एक घटना त्रिची में भी हुई थी. हाल ही में त्रिची में भी अपने पोते के साथ अग्निपथ पार कर रहा एक व्यक्ति अंगारों के गड्ढे में गिर गया था. इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement