पुडुचेरी के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रशासित प्रदेश सरकार 14 अप्रैल से उन इलाकों में घर-घर मुफ्त में 20 लीटर का सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराएगी, जहां लोगों को गुणवत्ता युक्त पानी नहीं मिल पा रहा है.
विधानसभा में निर्दलीय विधायक जी. नेहरू उर्फ कुप्पुसामी द्वारा खराब गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए PWD मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से भूजल स्रोतों पर निर्भर है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बोरवेल खुदवाए गए हैं, लेकिन अत्यधिक भूजल दोहन के कारण खारे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है.
स्वच्छ पानी के केन पहुंचाएगी सरकार
लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए, उच्च घुलित ठोस पदार्थ (TDS) युक्त बोरवेल से प्राप्त पानी को कम TDS वाले अन्य बोरवेलों के पानी के साथ मिलाकर आपूर्ति की जा रही है. यह मिश्रित पानी घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
इसके अलावा, प्रभावित इलाकों में प्रत्येक घर को मुफ्त में 20 लीटर पानी के केन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले, निर्दलीय विधायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 'लोगों को जो दूषित और अस्वच्छ पानी मिल रहा है, वह त्वचा संबंधी रोगों, सांस की बीमारियों और किडनी की समस्याओं का कारण बन रहा है.
घर-घर मुफ्त चावल पहुंचाएगी सरकार
उन्होंने इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग की. नागरिक आपूर्ति मंत्री पी.आर.एन. तिरुमुरुगन ने विधानसभा में कहा कि सरकार उन स्थानों पर राशन दुकानों को खोलने की दिशा में कदम उठाएगी, जहां वर्तमान में इनकी कमी है. जब तक नई राशन दुकानें नहीं खुल जातीं, तब तक सरकार कार्डधारकों के घर-घर मुफ्त चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना शुरू करेगी.