पुडुचेरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां Underground drainage system में खराबी की वजह से जहरीली गैस लीक होने लगी. इससे एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. टीम ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना पुदुनगर की है. यहां रहने वाले परिवार की 60 साल की बुजुर्ग महिला, उनकी बेटी और पोती की मौत हो गई. दरअसल, इनके घर में जहरीली गैस लीके हो रही थी. इनके घर के टॉयलेट में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से जहरीली गैस पूरे टॉयलेट में फैल गई थी.
यह भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक, जहरीली गैस और 4 मौतें... सफाई के दौरान हुआ हादसा, एक दूसरे को बचाने में गई जान
जब बुजुर्ग महिला सेंथामराई टॉयलेट में घुसी तो वह तुरंत बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद बुजुर्ग महिला की बेटी जब उठाने पहुंची तो वह भी बेहोश हो गई और फिर पोती वहां गई तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ी. आस-पास के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो वे तीनों को जैसे-तैसे निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुसिल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को घर खाली को कहा. ड्रेनेज सिस्टम में खराबी आने की वजह से हुई तीन मौतों की खबर जैसे इलाके में फैली तो लोग दहशत में आ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी ने शोक जताते हुए कहा कि इस घटना की सख्त से सख्त जांच की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.