पुडुचेरी में 13 साल के लड़के ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, जिस गड्ढे में गिरकर लड़के के दादा की टांग टूट गई थी. उस गड्ढे को लड़ने ने खुद ही सीमेंट डालकर भरा. यही नहीं, इलाके में मौजूद और भी गड्ढों को यह लड़का भर रहा है. उसका मानना है कि वह नहीं चाहता कि इन गड्ढों के कारण कोई भी सड़क दुर्घटना का शिकार बने.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस लड़के का नाम मसिलमानी है. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दादा जी जो कि पेशे से किसान हैं, किसी काम से बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में एक गड्ढे में उनकी बाइक गिर गई. इससे उनके पैर टूट गए. अपने दादा जी की ऐसी हालत देखकर उसने तय किया कि भले ही सरकार और प्रशासन सड़कों की मरम्मत न करवाए. लेकिन वह जरूर इसके लिए कुछ न कुछ करेगा.
फिर उसने खुद ही रेत, बजरी और सीमेंट एकत्रित किया और सड़क पर मौजूद गड्ढों को भरना शुरू किया. मसिलमानी सेंधानतम इलाके का रहने वाला है. उसने सबसे पहले उस गड्ढे को भरा जिसमें गिरकर उसके दादा जख्मी हुए थे. इसी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भी उसने भरा.
लोगों को जब पता चला कि 13 साल का लड़का इस तरह गड्ढों को भर रहा है, तो सभी ने उसकी जमकर तारीफ की. उसके इस नेक काम की सराहना की.
वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पुडुचेरी-पथुकन्नू मार्ग पिछले सात वर्षों से खराब स्थिति में है. प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता. आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं.