scorecardresearch
 

पुडुचेरी: अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम से टॉयलेट में भर गई जहरीली गैस, मां बेहोश हुई तो बचाने गई बेटी और पोती, तीनों की मौत

पुडुचेरी में अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम की जहरीली गैस इस कदर जानलेवा बनी कि उसकी वजह से महिला और उसकी बेटी तथा पोती की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुडुचेरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम की जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुडुनगर में 60 वर्षीय महिला, उसकी बेटी और उसकी पोती की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई. यह गैस उनके घर के शौचालय में भर गई थी.

Advertisement

जहरीली गैस अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम से निकल रही थी. पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय सेंथमारई जैसे ही टॉयलेट में घुसी तो बेहोश हो गईं. उसे उठाने के लिए दौड़ी उसकी बेटी कामची भी गैस की चपेट में आ गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें बेहोश देखकर सेंथमारई की पोती बाघ्यालक्ष्मी भी टॉयलेट में में घुस गई.

यह भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक, जहरीली गैस और 4 मौतें... सफाई के दौरान हुआ हादसा, एक दूसरे को बचाने में गई जान

जहरीली गैस बनी जानलेवा

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने बताया कि जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हो गई है. पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पड़ोस के लोगों से घर खाली करने को कहा क्योंकि गैस का सोर्स अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम था.

Advertisement

 मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

चंदौली में हुई थी चार की मौत

आपको बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश में चंदौली (Chandauli) के दीनदयाल नगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. यहां जहरीली गैस (Toxic gas) से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में मकान मालिक का बेटा और तीन सफाई कर्मी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक से चारों को जैसे तैसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आया परिवार, 6 की मौत

Live TV

Advertisement
Advertisement