scorecardresearch
 

3500 करोड़ कीमत, 1800 KG वजन... म्याऊं-म्याऊं ड्रग की खेप के लिए दिल्ली में पुणे पुलिस का छापा

पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में दो गोदामों और एमआईडीसी इलाके में एक फैक्ट्री पर मंगलवार को छापा मारा गया जहां 600 किलोग्राम एमडी जब्त किया गया. पुणे से तीन और अब दिल्ली से तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. यानी मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में दिल्ली स्थित गोदामों और अन्य इलाकों से भी आगे की जब्ती की गई है.

Advertisement
X
पुणे पुलिस ने दिल्ली में की छापेमारी
पुणे पुलिस ने दिल्ली में की छापेमारी

दिल्ली में पुणे पुलिस की टीम नशीली दवाओं के भंडाफोड़ के सिलसिले में कुछ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सामने आया है कि, लगभग 3500 करोड़ रुपये मूल्य की 1800 किलोग्राम एमडी (मेपेहड्रोन) जिसे म्याऊं-म्याऊं के नाम से भी जाना जाता है, जब्त की गई है. इसे हाल के दिनों में नशीली दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक कहा जा रहा है.

Advertisement

पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में दो गोदामों और एमआईडीसी इलाके में एक फैक्ट्री पर मंगलवार को छापा मारा गया जहां 600 किलोग्राम एमडी जब्त किया गया. पुणे से तीन और अब दिल्ली से तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. यानी मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में दिल्ली स्थित गोदामों और अन्य इलाकों से भी आगे की जब्ती की गई है.

दिल्ली के मुबारकपुर थाने के अधिकार क्षेत्र में पुणे पुलिस बुधवार को भी छापेमारी कर रही है. पुणे पुलिस की जांच के दायरे में कई और लोग हैं और ड्रग बरामदगी मामले में उन्हें आगे भी गिरफ्तार किया जा सकता है. मामले की जांच जारी है. 

बता दें कि, पिछले तीन-चार सालों में मेफेड्रोन के प्रति ग्राम की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई है. 2021 में अवैध बाजार में इस ड्रग के एक ग्राम की कीमत  9 हजार रुपये थी. साल 2022 में यह कीमत बढ़कर 15 हजार रुपए प्रतिग्राम तक पहुंच गई. मौजूदा दौर में इसकी कीमत 20 हजार रुपए प्रतिग्राम यानी लगभग 2 करोड़ रुपए प्रति किलोग्राम बताई जाती है. बढ़ती कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ड्रग की मांग भी बढ़ रही है. इसकी कीमत ड्रग की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है.

Advertisement

रिपोर्ट की मुताबिक, ‘म्याऊं-म्याऊं’ भारत के अलावा दुनिया के 53 और देशों में भी बैन है. सबसे पहले 2008 में इसे इजरायल ने बैन किया. इसके बाद 2010 में ब्रिटेन और 2011 में अमेरिका ने इस पर प्रतिबंध लगाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement