पुणे पोर्श कार एक्सिडेंट केस में अब नए सिरे से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस केस में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का बयान सामने आया है. उनके बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कार रेस के चलते पुणे में हिट एंड रन का केस सामने आया? कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास सबूत भी हैं कि हादसा रेस की वजह से हुआ है.
बीजेपी विधायक राम कदम की धमकी के बाद नाना पटोले ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने चौंकाने वाले बयान में कहा कि पुणे कार एक्सीडेंट कार रेसिंग की वजह से हुआ था और इसका उनके पास प्रमाण है, जिसका वह समय आने पर खुलासा करेंगे. पटोले ने कहा कि पहले पुलिस और सरकार बताए कि दूसरी गाड़ी किसकी थी? कार में कौन-कौन था? दूसरी कार में कौन था? किसके बीच रेस चल रही थी? पटोले ने कहा कि पहले इसका खुलासा किया जाए.
यह भी पढ़ें: दो डॉक्टर सस्पेंड, कंपलसरी लीव पर डीन... पुणे पोर्श कार कांड में अब ऐसे हो रही है धड़ाधड़ कार्रवाई
'कार के बीच रेस लगी थी, ये हम जानते हैं', बोले नाना पटोले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पोर्श कार के आरोपियों के नाम का खुलासा किया जाए. अभी तक पुलिस ने ये क्यों नहीं बताया कि कार में कौन-कौन था? कार दुर्घटना के पीछे क्या वजह है? उन्होंने कहा कि रेस लगी थी और इस बारे में हम सबकुछ जानते हैं. उन्होंने कहा कि क्या ब्लड सैंपल और रिपोर्ट की तरह उसे भी बदल दिया गया है?
'ड्रग्स और नेश की संस्कृति अपना रहे पब'
नाना पटोले ने कहा कि निचले स्तर के अधिकारियों पर कार्यवाही से कुछ नहीं होगा. किस विधायक-मंत्री का दबाव है. उन्होंने कहा कि ये बताया जाए कि किसके नाम को छुपाया जा रहा है. पुणे का पब ड्रग्स और नेश की संस्कृति अपनाता जा रहा है. उन्होंने बीजेपी के मुंह दिखाने वाले बयान पर कहा कि बीजेपी ऐसी बातें न करे. हमारे पास भी बहुत कुछ है. हम भी मुंह खोलेंगे तो बीजेपी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी."
जांच कमेटी पर नाना पटोले ने उठाए सवाल
नाना पटोले ने कहा कि हमने जांच की मांग की. इंसाफ की मांग की. क्या गलत किया? हमने सीबीआई जांच की मांग की थी. हमारी मांग सुनी नहीं जा रही है. कांग्रेस के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष ने जेजे के डीन की अगुवाई में बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पल्लवी सापले को कमेटी का अध्यक्ष बनाया लेकिन उनपर खुद करप्शन के आरोप हैं. वो क्या जांच करेंगी. किराए की गाड़ी से चलती हैं और लाखों रुपए उसका किराया है.