scorecardresearch
 

घूरने के लिए पहले सेट किया रियरव्यू मिरर, फिर अश्लील हरकत करने लगा ड्राइवर, IT प्रोफेशनल महिला कैब से कूदी

ड्राइवर ने महिला यात्री का चेहरा देखने के लिए रियरव्यू मिरर को एडजस्ट किया. इसके बाद उसने गाड़ी चलाते हुए अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. इससे घबराई महिला ने सिग्नल पर कार के रुकने का इंतजार किया और फिर दरवाजा खोलकर भाग गई. इसके बाद वह खड़की पुलिस स्टेशन पहुंची.

Advertisement
X
कैब में बैठी महिला यात्री के सामने ड्राइवर की गंदी हरकत. (फोटो साभार: ग्रॉक)
कैब में बैठी महिला यात्री के सामने ड्राइवर की गंदी हरकत. (फोटो साभार: ग्रॉक)

महाराष्ट्र के पुणे में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां आईटी कंपनी में जॉब करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान कैब ड्राइवर उसके सामने हस्तमैथुन किया. घबराकर वह जैसे-तैसे कार से कूदी और करीब दो किलोमीटर दूर जाकर एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

यह घटना हाल ही में स्वारगेट बस डिपो पर एक बस में हुए बलात्कार के मामले से एक दिन पहले हुई थी, जिसने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. 

खड़की थाना पुलिस के अनुसार, 41 साल की महिला आईटी प्रोफेशनल ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. उसने फेमस मोबाइल ऐप के माध्यम से एक कैब बुक की थी और शाम करीब 7:30 बजे कल्याणी नगर में अपने ऑफिस से पिंपल सौदागर घर जा रही थी.

जब कैब शहदवाल बाबा चौक पर पहुंची और संगमवाड़ी रोड से होते हुए पाटिल एस्टेट चौक की ओर बढ़ी, तो ड्राइवर ने उसका चेहरा देखने के लिए रियरव्यू मिरर को एडजस्ट किया. इसके बाद उसने गाड़ी चलाते हुए अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं.

इससे घबराई महिला ने सिग्नल पर कार के रुकने का इंतजार किया और फिर दरवाजा खोलकर भाग गई. इसके बाद वह खड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और घटना की सूचना दी.

Advertisement

इस बीच, कैब चालक हाइवे पर अपनी गाड़ी रोककर भाग गया. पुलिस ने बुकिंग डिटेल और वाहन नंबर के आधार पर कैब मालिक का पता लगाया, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल ही में पिंपरी-चिंचवाड़ आया था. खिड़की थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक चोरमोले ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement