पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को 36 शिक्षकों के पहले बैच को प्रोफेश्नल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर लिए एयरपोर्ट जाने वाली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पहली बार है कि पंजाब के शिक्षक पेशेवर प्रशिक्षण के लिए किसी दूसरे देश गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हवाईअड्डे के रास्ते में बस में चढ़ने से पहले सभी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें सिंगापुर में नई तकनीक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया.
36 शिक्षकों का बैच 6 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रशिक्षण लेगा और 11 फरवरी को वे वापस आएंगे. सीएम भगवंत मान ने प्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका सपना सच होने जैसा है क्योंकि वह हमेशा चाहते थे कि पंजाब के शिक्षक विदेश जाएं और कुछ नई तकनीक सीखें.
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, शिक्षक सिंगापुर गए हैं ताकि पंजाब की प्रतिभा को भी निखारा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर में एक विशेष अकादमी रही है और इसलिए उस देश को प्रशिक्षण के लिए चुना गया. उन्होंने कहा कि शिक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता है और वह दिन दूर नहीं जब हर तबके के लोग अपने बच्चों को पंजाब के सरकारी स्कूलों में भेजेंगे.
इसको लेकर भगवंत मान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- पंजाब के 36 प्रिंसिपल का पहला बैच आज ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गया है. ये पंजाब के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है. LG साहिब से मेरी गुजारिश है, दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड जाने दीजिए. दिल्ली के टीचर्स और बच्चों से आप इतनी नफरत क्यों करते हैं?