पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. घुसपैठियों के पास से बीएसएफ को 9 पैकेट हेरोइन मिली है. सुरक्षा बल ने एक AK-47, 4 पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं. बॉर्डर के इलाके में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों को कुछ संदिग्ध चहल-पहल दिखी. हालात को समझते हुए तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया.
बीएसएफ की टुकड़ियों को पूरे इलाके को घेर लिया और घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा लेकिन पाक हथियारबंद घुसपैठियों ने इस ऑर्डर को अनदेखा किया. इसके बाद घुसपैठियों ने बीएसएफ टुकड़ी पर हमला कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाईं, जिसमें पांचों घुसपैठिए मारे गए.
घुसपैठियों के पास से 1 एके-47, 2 मैगजीन और 109 राउंड्स बरामद हुए हैं. इसके अलावा उनके पास 9 पैकेट हेरोइन भी था, जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है. घुसपैठियों के पास से 2 मोबाइल फोन और 610 रुपए पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है.
गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर घुसपैठिया मारा गया
इससे पहले गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया था. 7 अगस्त की रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने देखा था कि पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति अन्तरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. उसे रुकने को कहा गया लेकिन वो तारबंदी पार कर दूसरे तरफ भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन पर फायरिंग की और घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया था.