scorecardresearch
 

पंजाब कांग्रेस चीफ ने पत्नी पर दिया विवादित बयान, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती'

अमरिंदर सिंह राजा ने अपनी पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरी घरवाली सुबह 6 बजे बिंदी और लिपस्टिक लगाकर निकल जाती हैं और रात 11 बजे घर आती हैं. मेरे किसी काम की नहीं रहीं, वो मेरे हाथ से गईं.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा (फाइल फोटो)
पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा (फाइल फोटो)

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने अपनी पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरी घरवाली सुबह 6 बजे बिंदी और लिपस्टिक लगाकर निकल जाती हैं और रात 11 बजे घर आती हैं. मेरे किसी काम की नहीं रहीं, वो मेरे हाथ से गईं. कल को अब किसी की शादी या मरने पर भी जाया करेंगी.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उन्हें मेरे लिए कहां वक्त होगा, इलाके वाले उससे जितवा दें ताकि इज्जत करे और इतना एहसान माने की अपने पति की वजह से वो चुनाव जीत गई हैं.

'महिलाओं का नहीं करती कांग्रेस'

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने अमरिंदर सिंह के द्वारा अपनी पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा, "मैं तो हैरान हूं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष महिलाओं के बारे में ऐसी बातें करते है. वे कह रहे हैं कि मेरी घरवाली लिपस्टिक लगाकर निकल जाती है और रात को घर आती है. वो क्या कहना चाहते हैं कि जो महिलाएं बाहर जाकर मेहनत से काम कर रही हैं, तो क्या वो किसी काम की नहीं हैं? कांग्रेस कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

बिट्टू पर अमृता का पलटवार 

केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद अमरिंदर की पत्नी अमृता ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं जो कुछ भी हूं, वह राजा वारिंग की वजह से हूं. केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान से उनकी मानसिकता का पता चलता है. मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को यह बताना चाहती हूं कि आपने किस तरह के व्यक्ति को मंत्री बनाया है. बिट्टू को हार के बावजूद मंत्री बनाया गया, वह बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और महिलाओं के अपमान का मुद्दा बना रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान के खिलाफ दिल्ली BJP ने क्यों किया प्रदर्शन? देखें पंजाब आजतक

पंजाब में उपचुनाव

पंजाब की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में पिछले दिनों बदलाव किया गया. 13 नवंबर को होने वाला मतदान अब 20 नवंबर को होना है. हालांकि, चुनावी नतीजों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को ही आएंगे. पंजाब में जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल विधानसभा सीटें शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement