Punjab Election: चुनाव से पहले नए दल के रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट, AAP ने चुनाव आयोग पर दागे 5 सवाल
आप नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्ट्रेशन के बाद ऑब्जेक्शन के लिए 30 दिन का समय मिलता है. चुनाव आयोग इस समय सीमा को घटाकर 7 दिन करने जा रहा है. ताकी भाजपा को पंजाब चुनाव में फायदा पहुंचाया जा सके.
X
- 13 जनवरी 2022,
- (अपडेटेड 13 जनवरी 2022, 5:46 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- आप का आरोप- रजिस्ट्रेशन में 2 बड़े बदलाव करने की तैयारी
- ऑब्जेक्शन के लिए 30 दिन का समय घटाकर 7 दिन किया जाएगा
- आम आदमी पार्टी का चुनाव आयोग-बीजेपी पर सांठगांठ का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग पर नियमों में बदलाव कर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से 5 सवाल भी किए हैं. राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि आयोग नई राजनीतिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन के नियम में 2 बड़े बदलाव करने जा रहा है.
राघव चड्ढा के मुताबिक किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्ट्रेशन के बाद ऑब्जेक्शन के लिए 30 दिन का समय मिलता है. चुनाव आयोग इस समय सीमा को घटाकर 7 दिन करने जा रहा है. ताकी एक खास पॉलिटिकल पार्टी को पंजाब चुनाव में फायदा पहुंचाया जा सके. आप नेता ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद चुनाव आयोग की मदद से पॉलिटिकल पार्टी रजिस्टर होने जा रही है.
आप नेता ने खड़े किए ये 5 सवाल
- भाजपा किस पार्टी को रजिस्टर करवाकर चुनाव मैदान में उतारना चाहती है?
- नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन से किस धड़े के वोट का नुकसान और किन लोगों को फायदा होगा?
- बीजेपी किस पार्टी के वोट कटवाना चाहती है? जो पार्टी रजिस्टर होने जा रही है, उसे भाजपा से अपने रिश्ते उजागर करना चाहिए.
- आम आदमी पार्टी को भाजपा नहीं रोक पाई इसलिए नई पॉलिटिकल पार्टी पंजाब में उतारना चाहती है. ऐसे में चुनाव आयोग छूट देने जा रहा है
- आप को रजिस्टर कराने में महीनों लग गए थे, लेकिन अब चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में ढील दी जा रही है.