पंजाब सरकार ने रविवार को ईंधन पर वैट में रविवार को 10% की वृद्धि की, जिससे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई. आप सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वैट में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी. मोहाली में पेट्रोल अब 98.95 रुपये प्रति लीटर होगा, जबकि डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर होगा. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर होगा. विपक्ष ने इस कदम के लिए राज्य सरकार की आलोचना की है.
मुफ्तखोरी का दुष्परिणाम
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर इस कदम को लेकर, मुफ्तखोरी का दुष्परिणाम कहा है. उन्होंने लिखा. 'पंजाब में मुफ्तखोरी की राजनीति का साइड इफेक्ट, सरकार ने देर रात पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए. पिछले 1 साल में 2 रुपये की बढ़ोतरी. कांग्रेस सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल पर 10 रुपये और 5 रुपये की कीमतों में कमी की थी. इस तरह ट्वीट में उन्होंने दाम बढ़ाने के विरोध में पूरा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा कि जिन्हें हमने हार समझा था कि अपना गला सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हैं हमारे काट खाने को.
600 करोड़ का बढ़ेगा बोझ
अकाली दल के दलजीत चीमा ने भी पेट्रोल और डीजल के वैट में बढ़ोतरी पर कहा, 'पंजाब सरकार के इस फैसले से पंजाब की जनता पर 600 करोड़ से अधिक का बोझ बढ़ जाएगा. यह दूसरी बार है जब उन्होंने ऐसा किया है. इसका असर छोटे व्यवसायियों और ज्यादातर किसानों पर पड़ेगा. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो विज्ञापन पर पार्टी का खर्च कम करें, हेलीकॉप्टर में यात्रा करें, सुरक्षा में पैसे की बर्बादी करें. यह सारा बोझ पंजाब के लोगों पर न डालें.
शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई. वहीं, शनिवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रात 12 बजे से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी में भी पंजाब सरकार ने वैट में इजाफा किया था. पंजाब में इसी साल फरवरी के महीने में भी पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. तब पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था कि इस बढ़ोतरी की जरूरत कुछ समय से महसूस की जा रही थी. पंजाब को राजस्व की जरूरत है, यह उसी दिशा में एक कदम है.