पाकिस्तान से लगातार भारत में नशे की तस्करी की जा रही है. पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों और उन तस्करों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल भी हो गया. बीएसएफ ने पाकिस्तान के दोनों तस्करों को पकड़ लिया है.
फिरोजपुर बॉर्डर की बीओपी जोगिंद्र में पाक नशा तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग हुई है. जिसमें दो पाकिस्तानी स्मगलर पकड़े गए हैं. तस्कर के हाथ में गोली लगी है. इसके अलावा पाकिस्तान से 29 किलोग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
पाकिस्तानी तस्कर बाढ़ का फायदा उठाकर रात के समय हेरोइन की सप्लाई देने के लिए आए थे. जैसे ही जवानों को हलचल सुनाई दी तो उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान पास नशा तस्करों को गोली लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस का साझा ऑपरेशन था जिसमें दोनों पाकिसानी स्मगलर्स को पकड़ा गया है.
ड्रोन के जरिए सीमा पार से होती है हेरोइन की सप्लाई
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन की बड़ी खेप गिराई जाती है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान पाक तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर देते हैं. दरअसल जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनाई देती है, जवान उस पर फायरिंग कर देते हैं.