scorecardresearch
 

पंजाब में बीजेपी छोड़ सकते हैं विजय सांपला, होशियारपुर से टिकट न मिलने से नाराज

सांपला ने साल 2014 में होशियारपुर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे. पार्टी अलाकमान ने विजय सांपला का 2019 के लोकसभा चुनाव टिकट काटकर मौजूदा विधायक सोमप्रकाश को चुनाव लड़ाया और चुनाव जीतने के बाद सोमप्रकाश को केंद्र मंत्री बनाया. इसके बाद विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन बनाया गया

Advertisement
X
बीजेपी छोड़ सकते हैं विजय सांपला
बीजेपी छोड़ सकते हैं विजय सांपला

खबर है कि, पंजाब भाजपा के कद्दावर नेता और एससी कमिशन के पूर्व चेयरमैन रहे विजय सांपला पार्टी से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही बीजेपी छोड़ सकते हैं. उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल सांपला की नाराजगी की वजह, होशियारपुर से टिकट न मिलना है. इसी नाराजगी की वजह से बीते दिन सांपला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया था. इसके अलावा उन्होंने X पर एक पोस्ट करके भी चौंकाया था. 

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि सांपला बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इसे लेकर फिलहाल सांपला ने कोई बयान नहीं दिया है. बीते मंगलवार को सांपला ने X पर जो पोस्ट लिखी है, उससे भी सांपला के बीजेपी छोड़ने की चर्चा काफी तेज हो गई है.

सांपला ने लिखा, 'एक रास्ता बंद होता है भगवान और कई रास्ते खोल देता है। मेरे लिए भी भगवान ने कोई रास्ता ज़रूर निर्धारित किया होगा ।मेरा साथ देने वाले सभी साथियों का बहुत- बहुत धन्यवाद"

विजय सांपला

जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीयमंत्री विजय सांपला को दिल्ली बुलाकर मुलाक़ात की. जेपी नड्डा से मुलाक़ात के बाद भी विजय सपाला की नाराज़गी दूर नहीं हुईं हैं. अटकलें हैं कि जल्द ही पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. विजय सांपला बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर कॉंग्रेस में शामिल हों सकतें हैं. विजय सांपला होशियारपुर सीट केंद्रीयमंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को मिलने से पार्टी अलाकमान नाराज़ हैं.  

Advertisement

सांपला ने साल 2014 में होशियारपुर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे. पार्टी अलाकमान ने विजय सांपला का 2019 के लोकसभा चुनाव टिकट काटकर मौजूदा विधायक सोमप्रकाश को चुनाव लड़ाया और चुनाव जीतने के बाद सोमप्रकाश को केंद्र मंत्री बनाया. इसके बाद विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन बनाया गया.

सूत्रों की माने तों पार्टी आलाकमान ने छह महीने पहले विजय सांपला को लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा था, लेकिन पार्टी ने इस चुनाव में केंद्रीयमंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को टिकट देने का फ़ैसला किया. पार्टी के इस फ़ैसले से विजय सांपला नाराज हैं. सूत्रों की माने तो विजय सांपला ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर कहा कि केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी को टिकट देना परिवारवाद नहीं हैं क्या. विजय सांपला पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement