scorecardresearch
 

'जेल भेजना, ED-CBI से डराना और खाते सीज करना, यह बूथ कैप्चरिंग जैसा...', AAP ने केंद्र सरकार पर साधा निशान

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि 2019 की कोई एसेसमेंट थी, जिसमें कुछ महीने देर से आयकर रिटर्न दाखिल किया गया था. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई देर से आयकर रिटर्न दाखिल करने के नाम पर 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए शुरू की है.

Advertisement
X
आप विधायक सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
आप विधायक सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

बैंक अकाउंट फ्रीज करने के मामले को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया है. AAP नेताओं ने भाजपा शासित केंद्र सरकार की एजेंसी आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने को देश के लोकतंत्र के खिलाफ बड़ी साजिश करार दिया. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में देर से रिटर्न दाखिल करने के नाम पर कांग्रेस का बैंक खात सीज कर देना पूरी तरह से गैर कानूनी और अलोकतांत्रिक है. 

Advertisement

ईडी-सीबीआआई से डराने की कोशिश
‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर देश के लोकतंत्र पर सीधा हमला किया है. ये लोग विपक्ष को रोकने के लिए अपनी हर एजेंसी का एक-एक कर इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले इन्होंने ईडी-सीबीआई से डराकर विपक्ष के बड़े नेताओं को जेल भेज दिया और अब चुनाव लड़ने के लिए जो पैसा है, उसको फ्री करके विपक्ष का चुनाव लड़ना मुश्किल कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि अब ये लोग आम आदमी पार्टी और टीएमसी समेत अन्य विपक्षी दलों के भी बैंक खाते फ्रीज करेंगे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि 2019 की कोई एसेसमेंट थी, जिसमें कुछ महीने देर से आयकर रिटर्न दाखिल किया गया था. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई देर से आयकर रिटर्न दाखिल करने के नाम पर 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए शुरू की है. 

Advertisement

इसके अंतर्गत आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के दोनों बैंक अकाउंट सीज कर दिया है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूण है और सीधे तौर पर प्रजातंत्र के अंदर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है. अगले एक-दो सप्ताह के अंदर लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. इससे पहले विपक्ष की प्रमुख पार्टी कांग्रेस के बैंक अकाउंट को सीज करना पूरी तरह से गैर कानूनी और अलोकतांत्रिक है.

आगे AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सबने देखा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलेक्टोरल बांड को गैर कानूनी और गैर संवैधानिक घोषित किया है. बुधवार को पहली बार लोगों को पता चला कि इस इलेक्टोरल बांड का सबसे ज्यादा फायदा केवल भारतीय जनता पार्टी को हुआ. भाजपा को इलेक्टोरल बांड के जरिए बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों से करीब 6586 करोड़ रुपए मिले. जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 94 करोड़ रुपये मिले. 

हम भाजपा से यह घोषणा करने की मांग करते हैं कि कौन-कौन से कॉरपोरेट घराने और कंपनियों ने इलेक्टोरल बांड के जरिए उसे पैसा दिया. क्या भाजपा की केंद्र सरकार और उसकी राज्य सरकारों ने इन कॉरपोरेट घरानों को किसी न किसी तरीके फायदा पहुंचाया? हमें लगता है कि भाजपा को नैतिकता के आधार पर इसकी घोषणा करनी चाहिए. वहीं मंत्री आतिशी ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट सीज गया गया है, उसमें एक पैटर्न दिख रहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार एक-एक अपनी सारी एजेंसी को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है. पहले विपक्ष के नेताओं को एक-एक कर ईडी और सीबीआई के नोटिस भेजे जाते हैं. 

Advertisement

कभी आम आदमी पार्टी, कभी कांग्रेस, कभी टीएमसी, कभी एनसीपी तो कभी डीएमके को नोटिस भेजे जाएंगे. एक के बाद एक ईडी, सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो के माध्यम से विपक्ष की पार्टियों को डराया-धमकाया जाता है और उनके नेताओं को जेल भेज दिया जाता है. ‘‘आप’’ नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार का अब यह दूसरा कदम है. भाजपा की केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों को रोकने के लिए पहले उनको डराया-धमकाया और उनके नेताओं को जेल भेज दिया है. भाजपा की केंद्र सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डालकर उनके लिए लोकसभा चुनाव लड़ना मुश्किल कर ही दिया है और अब विपक्षी दलों के पास चुनाव लड़ने के लिए जो भी पैसा है, उस पैसे को भी फ्रीज करने की कोशिश कर रही है. 

आज भाजपा की केंद्र सरकार अभी कांग्रेस का बैंक अकाउंट सीज किया है. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगले 15 दिन में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले कई और विपक्षी दलों के साथ भी ऐसा होगा. आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी, टीएमसी, डीएमके का भी बैंक अकाउंट फ्रीज होगा, क्योंकि यह भाजपा की साजिश है. यह साजिश केवल विपक्षी दलों के खिलाफ नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और चुनाव के खिलाफ साजिश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement