scorecardresearch
 

बाढ़ के पानी में बहकर घर में आ गया इतना बड़ा अजगर, हाथ से पकड़कर शख्स ने बाहर निकाला, Video

तेलंगाना में पिछले एक हफ्ते से भीषण बारिश हो रही है. यहां सात में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है. नदिया ऊफान पर हैं. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में पानी भर गया है. हैदराबाद के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में विशाल अजगर घुसा दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में अजगर को वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर लेती है.

Advertisement
X
तेलंगाना के खम्मम में सामने आया मामला (फोटो: video grab)
तेलंगाना के खम्मम में सामने आया मामला (फोटो: video grab)

तेलंगाना में भीषण बारिश के कारण नदियां ऊफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस आया है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बाढ़ के पानी में रास्ते एक अजगर गुरुवार को एक घर में घुस आया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक खम्मम जिले में एफसीआई गोदाम क्षेत्र के पास सारथी नगर में मुनेरु नदी के बाढ़ के पानी में रिहायशी इलाके में घुस आया था. कई घर पानी में डूब गए हैं.

Advertisement

इस दौरान लोगों ने एक अजगर को घर में पानी में घूमता पाया. यह देखते ही लोगों ने उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को फोन कर दिया. वन विभाग की टीम ने काफी कोशिशों के बाद उसे पकड़ लिया. इसके बाद टीम के लोग अजगर को अपने हाथों में लेकर सड़कों पर खुलेआम घूमते दिखे, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है.

बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान

एनडीआरएफ ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के कोंडई गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से जंपन्ना वागु नदी के उफनते पानी में डूबे गांव के लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी हैं.एतुर्नागाराम, मंगापेट और एसएस तडवई मंडलों के कम से कम 30 गांव और बस्तियां पानी जमा हो गया. बताया जा रहा है कि करीब 60-70 लोग बिना भोजन और पानी के फंसे हुए हैं. जनजातीय कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने भी बचाव अभियान के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों की मांग की है. वह बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं.

Advertisement

6 दिन में 8 लोगों की मौत, कॉलेज बंद

वहीं तेलंगाना में 22 जुलाई के बाद से हो रही बारिश से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. वहीं भीषण बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, सड़कें और फसलें को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के 15 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. बारिश के कारण मुलुगु में NH-163 पुल के एक हिस्से के ऊपर से पानी बह रहा है. हैदराबाद में लगातार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. प्रदेश में भारी बारिश के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को भी बंद रहे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी को शुक्रवार को बंद करने के आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वैसे ये संस्थान बुधवार और गुरुवार को भी बंद थे. 

यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के बहुत से राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगल तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, तीन दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement