scorecardresearch
 

मदरसों में पढ़ाया जाए नया कुरान, वसीम रिजवी ने PM मोदी को लिखा पत्र

पीएम को लिखे पत्र में वसीम रिजवी ने अपने लिखे गए नए कुरान को मदरसों में पढ़ाने की इजाजत मांगी है. वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान मजीद से 26 आयतों को हटाकर उन्होंने नया कुरान मजीद लिखा है.

Advertisement
X
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (फाइल फोटो)
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुरान की 26 आयतों को रिजवी ने बताया गलत
  • कहा- मदरसों में पढ़ाए जा रहे कुरान पर लगे बैन

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एकबार फिर कुरान का मसला उठाया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बाद एक और दांव चला है. वसीम रिजवी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कुरान की आयतों का मसला उठाया है. वसीम रिजवी ने ये आयतें हटवा कर नया कुरान लिखवाया है और इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

Advertisement

पीएम को लिखे पत्र में वसीम रिजवी ने अपने लिखे गए नए कुरान को मदरसों में पढ़ाने की इजाजत मांगी है. वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान मजीद से 26 आयतों को हटाकर उन्होंने नया कुरान मजीद लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुसलमानों के आखिरी रसूल मोहम्मद के बाद कुरान ए मजीद को आखिरी बार इस्लाम के तीसरे खलीफा उस्मान ने तैयार कराया था जिसे अब तक अल्लाह की किताब मानकर पढ़ा जाता है.

रिजवी ने यह भी लिखा है कि कुरान ए मजीद में 26 आयतें ऐसी हैं जो चरमपंथ को बढ़ावा देती हैं. यह अल्लाह का कथन नहीं हो सकता. कुरान की इन आयतों के कारण मुस्लिम समाज में आतंकी विचारधारा पैदा हो रही है. उन्होंने यह भी लिखा है कि मेरी ओर से गहन अध्ययन के बाद पहले लिखवाए गए कुरान के सूरोह को सही क्रम में लगाया गया है और इन आयतों को हटवा दिया गया है.

Advertisement

वसीम रिजवी ने कहा कि उन्होंने एक नई कुरान तैयार करवाई है. जिसका एक मॉडल, पत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया है और उनसे कहा गया है कि इस कुरान को सभी मदरसों और मुस्लिम समाज में पढ़ाई जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. 

वसीम रिजवी का पत्र

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने आगे बताते हुए कहा कि बहुत ही जल्द यह कुरान, जिसमें 26 विवादित आयतें हटाईं गई है, वह जल्द ही मार्केट में भी उपलब्ध होगी.  

वसीम रिजवी ने पहले से मदरसों में पढ़ाए जा रहे कुरान ए मजीद को गलत बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर वसीम रिजवी सुप्रीम कोर्ट भी गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने रिजवी की याचिका खारिज करते हुए उनपर जुर्माना भी लगाया था. अब रिजवी ने पीएम को पत्र लिखकर मदरसों में पुराना कुरान पढ़ाए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

रिजवी को इस्लाम से खारिज करने की मांग
वहीं, इस मामले में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी को कड़ी से कड़ी सजा देने और इस्लाम से खारिज करने की मांग की है. मौलाना यासूब अब्बास कहते हैं कि कुरान-ए-पाक अल्लाह की किताब है और कयामत तक यह एक ही रहेगी. जो इस कुरान-ए-पाक को मिटाने और बदलने की कोशिश करेगा, वो खुद ही मिट जाएगा. उन्होंने कहा, शैतान कभी मजहब के दीन में तब्दीली नहीं कर सकता. 1 लाख 24 हजार नबी और 12 इमाम आए और शैतान विघ्न डालता रहा पर मजहब में तब्दीली नहीं कर सका. वही काम आज वसीम रिजवी कर रहा है और लोगों का दिमाग को डायवर्ट कर रहा है. उन्होंने कहा, "मैं वसीम रिजवी के लिए मांग करता हूं कि उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और मजहब-ए-इस्लाम से खारिज कर दिया जाए."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement