scorecardresearch
 

फ्रांस में शुरू हुई राफेल डील की जांच, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- चोर की दाढ़ी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, देशद्रोह, राजकोष को नुकसान से जुड़े 'राफेल घोटाले' का घिनौना सच आखिरकार बेनकाब हो गया है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज सही साबित हुए हैं. 

Advertisement
X
राफेल लड़ाकू विमान
राफेल लड़ाकू विमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राफेल सौदा मामला फिर चर्चा में
  • कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
  • कांग्रेस ने कहा- राहुल गांधी आज सही साबित हुए

राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) सौदा मामला एक बार फिर से चर्चा में है. राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है. इसके बाद अब भारत की सियासत गरमा गई है. फ्रांस द्वारा न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग कर दी है. इस बीच राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि- चोर की दाढ़ी, राफेल स्कैम!

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राफेल सौदे को लेकर कहा कि फ्रांस द्वारा न्यायिक जांच के आदेश देने के बाद राहुल गांधी की बात सही साबित हुई. हम राफेल खरीद की जेपीसी जांच की मांग करते हैं. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी सरकार फ्रांसीसी जांच के आलोक में जेपीसी जांच की अनुमति कब देगी. 

क्या बोले सुरजेवाला?

सुरजेवाला ने कहा, "बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार', 'देशद्रोह', 'राजकोष को नुकसान' से जुड़े 'राफेल घोटाले' का घिनौना सच आखिरकार बेनकाब हो गया है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज सही साबित हुए हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

ये भी पढ़ें- चीन के खिलाफ भारत ने बॉर्डर पर भेजे 50 हजार और सैनिक, क्या है रणनीति?

कांग्रेस ने एक बार फिर दोहराया कि राफेल सौदे में घूस दी गई थी. कांग्रेस ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था रिलायंस कंपनी (DRAL) को डील में साझेदार बनाने के फैसला भारत सरकार का था, इसीलिए ऐसा करने के सिवा उसके पास और कोई ऑप्शन नहीं था. 

Advertisement

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब 

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ और मिथकों का पर्याय है. आज उसने फिर से राफेल सौदे के बारे में झूठ बोला है. अगर किसी देश का (फ्रांस) एनजीओ (शेरपा) किसी आरोप के खिलाफ शिकायत करता है और उसका वित्तीय अभियोजन निकाय उसके अनुसार जांच का आदेश देता है, तो इसे भ्रष्टाचार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

फ्रांस ने दिए जांच के आदेश 

दरअसल, फ्रांस ने अरबों डॉलर के राफेल सौदे की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक जज की नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी.

गौरतलब है कि फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट का कहना है कि फ्रांसीसी जांच एजेंसी राफेल सौदे में हुई 'कथित घूस' को लेकर जारी संदेहों को दबाना चाहती है. हालांकि, दसाल्‍ट ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. भारत की मोदी सरकार ने भी इस सौदे में किसी भी प्रकार के भ्रष्‍टाचार का लगातार खंडन किया है. लेकिन अब कांग्रेस एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement