चीन के साथ जारी सीमा पर तनाव के बीच भारतीय सेना लगातार मजबूत होती जा रही है. बीते दिनों भारतीय वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान जैसी मजबूत शक्ति मिली. अब इसी हफ्ते वायुसेना दिवस के मौके पर राफेल लड़ाकू विमान फ्लाइ पास्ट की शान बढ़ाएगा.
इस बार एयर फोर्स डे फ्लाइ पास्ट में कुल 56 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे. जबकि पिछले साल ये संख्या 51 ही थी. इनमें इस बार फ्रांस से आया राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होगा.
इस बार जो एयरक्राफ्ट एयर फोर्स डे फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेंगे, उनकी लिस्ट इस प्रकार है...
• Su30-MKI
• मिग 29
• जगुआर
• चिनूक
• 19 लड़ाकू विमान
• 19 हेलिकॉप्टर
• 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
• 9 सूर्यकिरण
• 2 पुराने एयरक्राफ्ट – डकोता, टाइगर
• दो राफेल लड़ाकू विमान – उड़ान एक ही भरेगा
• 5 अपाचे हेलिकॉप्टर
• ALH रूद्र (आर्म वर्ज़न)
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को हुई थी, तब से हर साल 8 तारीख को इसका जश्न मनाया जाता है. इस बार वायुसेना अपना 88वां स्थापना दिवस मनाएगा. हर साल की तरह इस बार भी ये फ्लाइ पास्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जाएगा.
राफेल को लेकर एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का कहना है कि राफेल लड़ाकू विमान के आगे से हमें काफी बढ़त मिलेगी, इससे हमें ये भी फायदा होगा कि हम तेजी से कार्रवाई कर पाएंगे. साथ ही ये कार्रवाई ऐसी होगी जो मजबूत होगी.
पिछले काफी दिनों से चीन के साथ भारत का तनाव चल रहा है और ऐसे में वायुसेना, सेना बॉर्डर पर मुस्तैद है. ऐसे में दुश्मन को अपनी ताकत दिखाने का यही मौका है. राफेल लड़ाकू विमान पिछले महीने ही भारतीय वायु सेना का हिस्सा बना है. फ्रांस से अभी भारत को पांच राफेल लड़ाकू विमान मिले हैं, जबकि अगले दो से तीन साल में ये संख्या 36 पहुंच जाएगी.
चीन के साथ तनाव के बीच राफेल फ्रांस से भारत पहुंचा था. पिछले दिनों राफेल ने लेह-लद्दाख के आसमान में उड़ान भी भरी थी और अपनी ताकत का अहसास भी कराया था.