scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल बना IAF की ताकत, राजनाथ बोले- ये आंख दिखाने वालों को बड़ा-कड़ा संदेश

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 सितंबर 2020, 11:57 PM IST

लड़ाकू विमान राफेल को आज भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल कर लिया गया. अंबाला एयरबेस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. वाटर कैनेन से सलामी देकर राफेल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया.

11:57 PM (4 वर्ष पहले)

कल से सुबह-शाम दो-दो घंटे बढ़ जाएगी दिल्ली मेट्रो की सेवा

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली मेट्रो की फ्रीक्वेंसी शुक्रवार से बढ़ाई जाएगी. अब मेट्रो सुबह 6 घंटे और शाम को 6 घंटे चलेंगी. अभी तक मेट्रो सुबह 4 घंटे और शाम को 4 घंटे चल रही थीं.
 

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी से जुड़ीं कंगना की मां आशा रनौत

Posted by :- Devang Gautam

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आश रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा. आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है. 

6:14 PM (4 वर्ष पहले)

फ्रांस की रक्षा मंत्री से मिले अजीत डोभाल

Posted by :- Devang Gautam

 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले की हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई.  फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भारत के दौरे पर आई हैं. 

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना से मिलेंगे रामदास अठावले

Posted by :- Himanshu Kothari

महाराष्ट्र में शिवसेना और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तकरार देखी जा रही है. इस बीच आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कंगना रनौत से मिलने उनके घर जाएंगे.

Advertisement
5:00 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह की फ्रांस की रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात

Posted by :- Devang Gautam

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फ्रांस की रक्षा मंत्री के साथ आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हमने औद्योगिक क्षेत्रों और सैन्य सहयोग के मुद्दों पर काम जारी रखने का फैसला किया है. मैंने भारत के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए फ्रांसीसी निर्माताओं को आमंत्रित किया है. 
 

3:23 PM (4 वर्ष पहले)

रघुवंश ने क्यों छोड़ा लालू का हाथ?

Posted by :- Mohit Grover

 RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखी और कहा कि अब वो उनके साथ नहीं रह सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ें: बिहार चुनाव: 32 साल का साथ, 38 शब्दों से टूटा, रघुवंश ने क्यों छोड़ा लालू का हाथ?

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ बोले- भारत और फ्रांस के बीच प्रगाढ़ संबंध

Posted by :- Vishal Kasaudhan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है. भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं. मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं.

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

दुश्मनों पर भारी पड़ेगा राफेल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारतीय वायुसेना के बेडे़ में राफेल विमानों के शामिल होने पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ राफेल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वाटर कैनेन से सलामी के बाद राफेल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसिसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बनीं. 

Advertisement
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसे राफेल के लिए हुई सर्वधर्म पूजा

Posted by :- Mohit Grover

 वायुसेना की प्रक्रिया के तहत सभी धर्मों के गुरुओं ने यहां पर पूजा की और विधिवत रूप से राफेल को शामिल किया गया. इस दौरान धर्मगुरुओं ने शांति की दुआ मांगी, साथ ही देश के जवानों की सलामती की प्रार्थना की.

पूरी खबर पढ़ें: ‘मंत्र-दुआ से लेकर जो बोले सो निहाल के नारे तक’, ऐसे राफेल के लिए हुई सर्वधर्म पूजा

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

अंबाला एयरबेस पर फ्लाईपास्ट शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अंबाला एयरबेस पर फ्लाईपास्ट शुरू हो गया है. सबसे पहले पांच सुखोई विमानों ने उड़ान भरी. 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना के बेड़े में शामिल हो रहा है राफेल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
10:22 AM (4 वर्ष पहले)

राफेल के लिए सर्वधर्म पूजा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राफेल विमान को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली सर्वधर्म पूजा में शामिल हो रही हैं. इसके बाद फ्लाईपोस्ट का कार्यक्रम होगा.

अंबाला एयरबेस में राजनाथ-फ्रांसीसी रक्षामंत्री मौजूद
10:17 AM (4 वर्ष पहले)

अंबाला पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बस कुछ देर में हिन्दुस्तान के आसमान का सबसे बड़ा रक्षक राफेल वायुसेना में शामिल हो जाएगा. अंबाला एयरबेस पर इस वक्त राफेल के औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल होने का भव्य कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षा मंत्री भी शिरकत कर रही हैं.

Advertisement
8:47 AM (4 वर्ष पहले)

राफेल आज से भारतीय वायुसेना की नई ताकत

Posted by :- Mohit Grover

 लंबी राजनीतिक बहस और प्रक्रिया पूरे होने के बाद राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ वायुसेना में शामिल हुए हैं. ऐसे में राफेल लड़ाकू विमानों की खासियत क्या हैं और क्यों दुश्मन इससे घबराया हुआ है, एक नज़र डालिए... 

पूरी खबर पढ़ें: राफेल आज से भारतीय वायुसेना की नई ताकत, ये 10 खासियत इसे बनाती हैं बेजोड़

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

फ्रांस की रक्षामंत्री पहुंचीं दिल्ली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राफेल विमान आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस की रक्षा मंत्री दिल्ली पहुंच गई हैं. वह यहां से अंबाला एयरबेस जाएंगी.

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

LAC पर भारत ने लगाए कांटेदार तार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत ने रेजांग ला और रेचन ला हाइट्स के पास भारतीय सेना के कब्जे वाली जगहों पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. साथ ही इन ऊंचाइयों पर कन्सर्टिना के तार लगा दिए हैं. चीनी सैनिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इसका उल्लंघन किया तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.

8:05 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 4 हजार से अधिक नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली में कोरोना ने फिर से खतरनाक चाल अख्तियार कर ली है. पिछले एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 4039 नए केस सामने आए हैं. इतने ही वक्त में मरने वाले मरीजों की तादाद 20 तक जा पहुंची है. दिल्ली में कोरोना ने पिछला सभी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि अबतक दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा मरीज 24 घंटे में नहीं बढ़े थे. नए आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल मामला 2 लाख 1 हजार 174 तक पहुंच चुका है.

8:04 AM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना को मिलेगी राफेल की ताकत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आज भारतीय वायुसेना को राफेल की ताकत मिलने वाली है. फ्रांस से लाए गए 5 लड़ाकू विमान राफेल आज एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंप दिए जाएंगे. अंबाला एयरबेस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में राफेल को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फ्रांस की रक्षा मंत्री भी समारोह में शिरकत कर रही हैं. 

Advertisement
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

रिया की जमानत पर सुनवाई आज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने बुधवार की रात भायखला जेल के स्पेशल सेल में गुजारी. आज रिया की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है. साथ ही रिया के भाई शोविक की भी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. रिया ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. 

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना पर BMC आज देगी जवाब

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने बुलडोजर तो चला दिया, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के तेवर देखकर BMC के पसीने छूट रहे हैं. BMC को आज अदालत को जवाब देना है. इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार शायद अब इस मसले को तूल देने के मूड में नहीं है, तभी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक में इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई. 

Advertisement
Advertisement