scorecardresearch
 

'करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब के लिए बने कॉरिडोर', संसद में राघव चड्ढा की मांग

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर की तर्ज पर ननकाना साहिब के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग की है. राघव चड्ढा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया.

Advertisement
X
Raghav Chaddha
Raghav Chaddha

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में ननकाना साहिब कॉरिडोर का मुद्दा उठाया. राघव चड्ढा ने देश की आजादी के बाद विभाजन की विभीषिका का भी जिक्र किया, पाकिस्तान के पंजाब में चले गए गुरुद्वारा साहिब गिनाए और इनके दर्शन-दीदार के लिए, मत्था टेकने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर बोलने वाला हूं, वह आस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा है. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ, सिर्फ देश के ही दो टुकड़े नहीं हुए, दो टुकड़े हमारे सूबे पंजाब के भी हुए. लाखों पंजाबियों का खून बहा जिसमें हमारा परिवार भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इसमें हमारा परिवार भी शामिल है. हमारे कई अपने, कई रिश्तेदार हमसे बिछड़ गए. सबसे बड़ी बात कि हमारे गुरुद्वारा साहिब हमसे बिछड़ गए. राघव चड्ढा ने करतारपुर साहिब से पंजाब साहिब तक, पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों के नाम गिनाए और कहा कि इनमें एक बड़ी मुकद्दस जगह है जहां श्रीगुरुगोविंद सिंह जी का प्रकाश हुआ, श्री ननकाना साहिब.

यह भी पढ़ें: 'परीक्षा में गड़बड़ियों के कारण 'मुन्ना भाई' जैसे लोग डॉक्टर बन रहे', राज्यसभा में बोले राघव चड्ढा

उन्होंने कहा कि ये लाहौर से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है. राघव चड्ढा ने कहा कि जिस तरह से करतारपुर कॉरिडोर बनाकर संगत को दर्शन-दीदार का, मत्था टेकने का अवसर मिला, उसी प्रकार ननकाना साहिब के लिए दोनों देशों की सरकार मिलकर कॉरिडोर बनाएं जिससे श्रद्धालु वहां जा सकें. उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब के खुले दर्शन के लिए जाने के लिए कोई वीजा, पासपोर्ट, फी या किसी कॉम्प्लिकेटेड फॉर्म की जरूरत ना पड़े. इसके लिए एक सरल प्रक्रिया हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने पर हंगामा, संसद मेें शाम 3 बजे बयान देंगे खेल मंत्री

राघव चड्ढा ने कहा कि अमृतसर के अटारी वाघा बॉर्डर से श्रीननकाना साहिब की दूरी लगभग 104 किलोमीटर है जिसे बड़ी आसानी से बस-गाड़ी से दो-ढाई घंटे में बड़े ही आराम से तय की जा सकती है. उन्होंने कहा कि अमृतसर से लाहौर होते हुए ननकाना साहिब तक जाने वाले रास्ते को सेफ पैसेज बनाया जाए. राघव चड्ढा ने कहा कि इसके लिए जो भी सहयोग होगा, आम आदमी पार्टी की सरकार करने के लिए तैयार है. इससे दुनिया में भाईचारे का एक बड़ा संदेश जाएगा और करोड़ो संगत की दुआएं दोनों देश की सरकारों को मिलेंगी. 

कांग्रेस सांसद ने उठाया वाघा बॉर्डर से ट्रेड का मुद्दा

पंजाब की ही अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर के वाघा अटारी बॉर्डर के जरिए ट्रेड बंद होने का मुद्दा उठाया. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अमृतसर सांसद ने वाघा बॉर्डर के जरिये ट्रेड बंद होने की वजह से रोजगार में आई कमी का जिक्र करते हुए ये मांग की है कि वाघा बॉर्डर से बंद पड़े ट्रेड को चालू कराया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement