अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर के सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी ने शव को भारत लाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी अपील की.
बता दें कि 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति रंजोधबीर सिंह संधू और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं. मनदीप यूपी के बिजनौर की रहने वाली थीं.
AAP सांसद चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा कि एक शोक संतप्त परिवार और दो बच्चों को पीछे छोड़ने वाली मनदीप कौर के निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि मनदीप को ससुराल वालों द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से वह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाने के लिए मजबूर हुई. राघव ने कहा कि हम मनदीप को वापस नहीं ला सकते, लेकिन मैं विदेश मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उनके परिवार की शव को भारत वापस लाने की मांग तुरंत पूरी की जाए.
चड्ढा ने कहा कि ये सोचकर रूह कांप उठती है कि ऐसी कितनी भारतीय महिलाएं विदेशों में घरेलू हिंसा से जूझ रही हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय से अपील की और कहा कि विदेश में रहने वाली किसी अन्य भारतीय महिला के साथ ऐसा ना हो, इसके लिए सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए.
इससे पहले इस मामले को भारतीय दूतावास ने संज्ञान लिया है. इंडियन एंबेंसी ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया. स्थानीय स्तर पर भी बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही मनदीप के परिवार को हर तरह से मदद देने के लिए तैयार हैं.