scorecardresearch
 

'चीन ने हिंदुस्तान की जमीन छीनी और पीएम मोदी ने झूठ बोला...', करगिल में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आप लोगों के दिल में है. सबसे पहले यहां मुझे आप लोगों ने बताया कि आपकी जो राजनीतिक आवाज होनी चाहिए, वो आवाज दबाई जा रही है. आप भले ही केंद्र शासित राज्य बन गए, लेकिन आपकी आवाज दबाई जा रही, आपके अधिकार दबाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को करगिल में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है. यहां आने पर खासतौर पर मैं जब पैंगोंग झील पर था, एक बात साफ है कि चीन ने भारत की जमीन ली है. हजारों किलोमीटर जमीन चीन ने छीनी है. उन्होंने कहा, लेकिन दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं ली है. लेकिन ये सरासर झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है और पीएम झूठ बोल रहे हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आप लोगों के दिल में है. सबसे पहले यहां मुझे आप लोगों ने बताया कि आपकी जो राजनीतिक आवाज होनी चाहिए, वो आवाज दबाई जा रही है. आप भले ही केंद्र शासित राज्य बन गए, लेकिन आपकी आवाज दबाई जा रही, आपके अधिकार दबाए जा रहे हैं. आपको राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा. दूसरा मुझे आप लोगों ने बताया कि आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए, लद्दाख के कोने कोने में बेरोजगारी है. टेलिकॉम की कवरेज जो होनी चाहिए, वो नहीं है. एयरपोर्ट है, लेकिन हवाई जहाज नहीं आते. 

राहुल बोले- बीजेपी के लोग आपसे जमीन छीनना चाहते हैं

राहुल ने कहा, मैंने लद्दाख की इस यात्रा के दौरान आपकी बात सुनी. कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है. आपके रोजगार, अधिकार की बात, आपके कल्चर की रक्षा करने की बात हो, हम आपके साथ खड़े हैं. यहां सब लोग जानते हैं कि बहुत सारे नेचुरल रिसोर्सेज हैं. 21वीं सदी में सोलर एनर्जी की बात की जाती है. सोलर एनर्जी की यहां कोई कमी नहीं है. बीजेपी के लोग ये जानते हैं. वे समझते हैं कि आपको प्रतिनिधित्व दिया जाएगा तो आपकी जमीन नहीं खींच पाएंगे. मामला जमीन का है. बीजेपी आपकी जमीन आपसे खींचना चाहते हैं. वे यहां अडानी के बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं और आपसे आपका फायदा छीनना चाहते हैं. 

Advertisement

राहुल ने कहा, करगिल का जो रोल रहा है, जब भी हिंदुस्तान को आपकी जरूरत पड़ी है, जब भी युद्ध हुआ, करगिल के लोग एक आवाज के साथ हिंदुस्तान के साथ खड़े हैं. ये आपका इतिहास है. मै आश्वासन देना चाहता हूं कि देश में अलग अलग जाति, धर्म के लोग हैं और सभी को इज्जत और मोहब्बत के साथ रहना चाहिए. मैं अंत में कहूंगा कि लद्दाख के चारों ओर घूमा हूं ये हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत जगह है. यहां के लोग दिल से बात करते हैं, प्यार से बात करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement