scorecardresearch
 

लखीमपुर हिंसा: अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग, संसद में राहुल का स्थगन प्रस्ताव, लखनऊ में भी हंगामा

कांग्रेस नेता अधी रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहेंगे केंद्र सरकार अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करे. राहुल गांधी इस विषय पर आज सदन में अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी महंगाई, चीन और लखीमपुर हिंसा को लेकर लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी महंगाई, चीन और लखीमपुर हिंसा को लेकर लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस की मांग- अजय मिश्रा को बर्खास्त करे सरकार
  • राहुल ने कहा- हमें संसद में इस मुद्दे को उठाने नहीं दिया जा रहा

किसानों के मुद्दे के बाद अब लखीमपुर कांड को लेकर केंद्र सरकार की मुसीबत बढ़ सकती है. इस मुद्दे पर विपक्ष का अक्रामक रुख तो यही संकेत दे रहा है. लखीमपुर कांड में एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद कांग्रेस, सपा समेत सभी प्रमुख विपक्षी दल एक बार फिर हमलावर हो गए हैं. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर हिंसा और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं, लखनऊ में यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा और कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. 

Advertisement

उधर, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहेंगे केंद्र सरकार अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करे. राहुल गांधी इस विषय पर आज सदन में अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है. 

अखिलेश ने भी मांगा अजय मिश्रा का इस्तीफा
 

 

राजनीति का धर्म निभाओ- राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को भी इसी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि हम लखीमपुर का मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं. लेकिन हमें इस मुद्दे पर बात नहीं रखने दी जा रही है.

 

 

राहुल गांधी ने कहा था कि अब लखीमपुर पर एसआईटी की रिपोर्ट आई है कि ये सोची समझी साजिश थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे पर पूछे एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जब इन्होंने अपनी जीप किसानों के ऊपर चलाई, इनके पीछे कौन सी शक्ति थी? छूट किसने दी? किस शक्ति ने, उनको कितने दिन हो गए, किस शक्ति ने उनको जेल से बाहर रखा आज तक, कौन सी शक्ति है - वही शक्ति है, जिसने इनको निकाला है. 

Advertisement

राहुल ने इसके बाद ट्वीट किया था कि धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ, यूपी में गए ही हो, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ. अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!

लखीमपुर हिंसा साजिश के तहत हुई- जांच अधिकारी

लखीमपुर हिंसा में आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों के खिलाफ जांच अधिकारी ने कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने से पहले इरादतन हत्या की धारा समेत 3 धाराओं को हटाकर साजिश के तहत जानलेवा हमले जैसी कड़ी धाराएं बढ़ाने की अपील की है. कोर्ट में दी अपनी अर्जी में जांच अधिकारी ने लिखा है कि लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा हादसा या गैर इरादतन की गई हत्या नहीं, बल्कि हथियारों से लैस होकर एक राय होकर गंभीर साजिश के साथ किए गए हत्या के प्रयास की घटना है. जिला लखीमपुर सीजेएम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर धाराओं को बदलने का आदेश दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement