संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लेकिन शुरुआत से ही अडानी से लेकर कई अन्य मुद्दों पर सदन सुचारू ढंग से कामकाज नहीं कर पा रही है. इस बीच विपक्षी इंडिया ब्लॉक के भीतर से बगावती सुर सुनने को मिल रहे हैं. लेकिन अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों को सलाह दी है कि वे इंडिया ब्लॉक के छुटभैया नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं दी. राहुल ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, जो समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि सदन चले. सदन में चर्चा हो. 13 तारीख को कॉन्स्टिट्यूशन पर डिबेट हो. मुझ पर चाहे वे कुछ भी आरोप लगाएं लेकिन चर्चा होनी चाहिए.
उन्होंने काह कि केंद्र सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहते. वे अडानी के मुद्दे से भटकाव चाहते हैं. लेकिन अंत में यही है कि हम छोड़ेंगे नहीं. वे हम पर आरोप लगाते जाएंगे लेकिन हाउस चलना चाहिए. सदन चलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विरोध जताने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया था. जैसे ही राजनाथ सिंह संसद में एंट्री करने के लिए अपनी कार से उतरे, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंचे और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया.
यह वाकया संसद के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के वक्त हुआ, जिसमें केंद्र सरकार पर अमेरिका में अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया गया.