पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कुछ प्वाइंट्स पर लंबे समय से तनातनी जारी है. दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है. उन्होंने एक आर्टिकल को ट्वीट करते हुए निशाना साधा. दरअसल, आर्टिकल में आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने कहा था कि चीन यहां रहेगा.
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''चीन यहां रहेगा. कहां? हमारी जमीन पर?'' एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित आर्टिकल में कहा गया था कि आर्मी चीफ जनरल मनोज नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन द्वारा बड़े पैमाने पर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वहां रहने के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) है, भारतीय सेना भी वहां रहने के लिए है.
आर्टिकल में आगे लिखा गया कि जनरल नरवणे ने कहा कि अगर चीनी पक्ष दूसरी सर्दियों के दौरान तैनाती को बनाए रखता है, तो इसका निश्चित रूप से मतलब होगा कि हम एक तरह की एलओसी की स्थिति में होंगे. हालांकि सक्रिय एलओसी नहीं है, जैसा कि पश्चिमी मोर्चे पर है.
“China here to stay.”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2021
Where?
On our land. pic.twitter.com/15iMbbh4v6
वहीं, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में चीन से रिश्तों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सीमा पर शांति के मद्देनजर 1980 के दशक से हमारे रिश्ते बेहतर हुए. लेकिन चीन ने अब उल्लंघन किया है. 2020 में हमने देखा कि चीन की तरफ से एग्रीमेंट्स का उल्लंघन किया गया, ऐसा क्यों किया गया इसके कारण अब तक स्पष्ट नहीं हैं. मैं कई बार चीन के विदेश मंत्री से मिला लेकिन अभी तक मुझे कोई विश्वसनीय जवाब नहीं मिल पाया है कि इतनी संख्या में उनके सैनिक बॉर्डर पर क्यों आए.
चीन मुद्दे पर हमलावर रहे हैं राहुल गांधी
भारत-चीन मुद्दे पर राहुल गांधी पहले भी कई बार हमलावर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक खबर को साझा करते हुए कहा था कि बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा. वहीं, उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि जुमला- घर में घुस के मारेंगे. सच- चीन हमारे देश में घुस के मार रहा है. इस ट्वीट में भी उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि चीन के पीएलए के सैनिकों ने उत्तराखंड में पुल को तोड़ दिया.