scorecardresearch
 

आगरा में राहुल और अखिलेश की यात्रा, कांग्रेस बोली-'इंडिया' 'जनबंधन' अन्याय काल के अंधेरे को दूर करने के लिए तैयार

आगरा में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ ‘जनबंधन’ ‘अन्याय काल के अंधेरे’ को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement
X
कांग्रेस की न्याय यात्रा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव
कांग्रेस की न्याय यात्रा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव

आगरा में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ ‘जनबंधन’ ‘अन्याय काल के अंधेरे’ को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के एकसाथ आने से सपा अध्यक्ष के यात्रा में शामिल होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगले पांच साल...', खजुराहो में अमित शाह ने BJP वर्कर्स को दिया 'जीत का मंत्र', राहुल गांधी पर तंज के साथ गिनाए सरकार के काम

दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर समझौता
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर समझौता किया, लेकिन दोनों दलों ने पंजाब में ‘विशेष परिस्थितियों’ को देखते हुए अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता करने के बाद, कांग्रेस ने ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ 125 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है.

हालांकि, चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं, क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन को पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों में सीट-बंटवारे के समझौते पर काम करना है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आगरा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उत्साही और ऊर्जावान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आगरा में ऐतिहासिक रोडशो शुरू करने से पहले नेताओं ने बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.’

Advertisement

रमेश ने कहा, ‘‘इंडिया ‘जनबंधन’ अन्याय काल के अंधेरे को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’’ कांग्रेस नेता रमेश ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने उत्तर प्रदेश में अपनी यात्रा पूरी कर ली है, जो आठ दिनों तक चली. उन्होंने कहा कि यात्रा चंदौली से शुरू हुई और वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस और आगरा जिलों से होकर गुजरी. रमेश ने कहा, ‘निस्संदेह, आज दोपहर आगरा में अखिलेश यादव की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण बिंदु थी.’

Live TV

Advertisement
Advertisement