scorecardresearch
 

'केरल कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं...', शशि थरूर के साथ मतभेद की अटकलों के बीच बोले राहुल गांधी

शशि थरूर को पार्टी में दरकिनार किए जाने की खबरों के बीच राहुल गांधी ने करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली में उनके साथ बंद कमरे में बैठक भी की थी. हालांकि, शशि थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है, लेकिन CPI(M) ने संकेत दिया है कि अगर थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे उनका स्वागत करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
शशि थरूर और राहुल गांधी
शशि थरूर और राहुल गांधी

कांग्रेस और शशि थरूर के बीच तनातनी की अटकलों और शशि थरूर द्वारा केंद्र सरकार की तारीफ के बाद उठ रहे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी नेता केरल में एकजुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने 28 फरवरी को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद केरल कांग्रेस नेताओं की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की. उन्होंने फोटो के साथ लिखा हम एकजुट हैं. 

इस बैठक के दौरान 2026 में होने वाले केरल विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की गई. कांग्रेस नेतृत्व ने सभी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो भी नेता पार्टी लाइन से हटकर बयान देंगे, उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में शशि थरूर, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन, केरल विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीसन और पार्टी की केरल प्रभारी दीपा दासमुंशी मौजूद रहे.

सूत्रों के मुताबिक लगभग तीन घंटे चली इस बैठक में राहुल गांधी ने साफ कहा कि सभी नेताओं को राजनीतिक रणनीति को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहिए जो पार्टी लाइन के खिलाफ हो.

Advertisement

यह बैठक उस समय बुलाई गई, जब शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और यह कहा था कि अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास "अन्य विकल्प" भी मौजूद हैं.

हाल ही में, तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने केरल की पिनाराई विजयन सरकार की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' और सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने की नीतियों की भी तारीफ की थी, जिससे कांग्रेस नेतृत्व नाराज था. थरूर ने जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी की वॉशिंगटन यात्रा और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का भी स्वागत किया था. इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

शशि थरूर को पार्टी में दरकिनार किए जाने की खबरों के बीच राहुल गांधी ने करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली में उनके साथ बंद कमरे में बैठक भी की थी. हालांकि, शशि थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है, लेकिन CPI(M) ने संकेत दिया है कि अगर थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे उनका स्वागत करने को तैयार हैं. CPI(M) के वरिष्ठ नेता थॉमस आइजैक ने कहा कि अगर शशि थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो केरल की राजनीति में वे अनाथ नहीं रहेंगे.

आइजैक ने कहा कि अगर थरूर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं तो CPI(M) के लिए उन्हें अपनाने में कोई दिक्कत नहीं है. हमारी पार्टी पहले भी कई कांग्रेस नेताओं का स्वागत कर चुकी है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि थरूर अब तक कांग्रेस में बने हुए हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement