scorecardresearch
 

पहले PM मोदी-राहुल ने हाथ मिलाया, फिर ओम बिरला को स्पीकर के आसन तक ले गए, Photo

ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है. मैं आपको पूरे सदन की ओर से बधाई देता हूं और अगले पांच सालों में आपके मार्गदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं. आपके प्यारी मुस्कान इस पूरे सदन को खुश रखेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी से हाथ मिलाते राहुल गांधी
पीएम मोदी से हाथ मिलाते राहुल गांधी

18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए बुधवार को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनिमत से चुन लिया गया है. इस पद पर बिरला के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें स्पीकर के आसन तक ले गए.

Advertisement

ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है. मैं आपको पूरे सदन की ओर से बधाई देता हूं और अगले पांच सालों में आपके मार्गदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं. आपके प्यारी मुस्कान इस पूरे सदन को खुश रखेगी.

उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में बिरला का कामकाज नई लोकसभा के सांसदों के लिए प्रेरणा होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली सभी सांसदों के लिए सीखने योग्य है. आपने स्वस्थ शिशु, स्वस्थ मां अभियान शुरू किया है जो प्रेरक है. गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कोशिश, गरीबों को कंबल, कपड़े, छाता, जूते ऐसी अनेक सुविधाएं खोज-खोज कर पहुंचाते हैं. 17वीं लोकसभा संसदीय इतिहास का स्वर्णिम कालखंड रहा है. आपकी अध्यक्षता में जो निर्णय हुए हैं, सदन के जरिए जो सुधार हुए हैं, वो आपकी भी और सदन की भी विरासत है. जब भविष्य में विश्लेषण होंगे तब लिखा जाएगा कि आपकी अध्यक्षता वाली 17वीं लोकसभा की बहुत बड़ी भूमिका रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता से लेकर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक और नारी शक्ति वंदन विधेयक तक, 17वीं लोकसभा से पारित विधेयकों का जिक्र किया और कहा कि आपकी अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा ने भविष्य की बुनियाद रखी है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है. सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है. हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे. नविपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है. विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement