राहुल गांधी और वरुण गांधी शिव की शरण में पहुंचे. दोनों ने बाबा केदारनाथ में दर्शन और पूजा अर्चना की. हालांकि, दोनों की कोई मुलाकात नहीं हुई. दरअसल, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं. वे रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे. वे यहां दो दिन ठहरे. वहीं, वरुण गांधी भी मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मंगलवार को केदारनाथ से रवाना हुए. इससे पहले राहुल ने सोमवार को केदारनाथ में पूजा अर्चना की. उन्होंने यहां रुद्राभिषेक किया. इसके बाद वे मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी मंगलवार को राहुल के रवाना होने के थोड़ी देर बाद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ केदारनाथ पहुंचे.
राहुल ने भंडारे में भक्तों को परोसा प्रसाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केदारनाथ में सोमवार को भंडारे में भक्तों को प्रसाद भी परोसा. उन्होंने सोमवार सुबह केदारनाथ मंदिर के पास आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की. कांग्रेस की ओर से मंदिर के पास एक भंडारे का भी आयोजन किया गया. यहां राहुल ने भक्तों और साधुओं को प्रसाद दिया और उनसे आशीर्वाद लिया.
इस दौरान युवा भक्त राहुल के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए. तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि भंडारे' में लगभग 1,500 भक्त शामिल हुए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने दोपहर में साधुओं द्वारा बनाए गए 'टिक्कड़' (मोटी चपाती) खाए. उन्होंने ब्लैक टी भी पी और संतों के साथ लंबी बातचीत की.
राहुल केदारनाथ मंदिर के पीछे 'भीम शिला' भी देखने पहुंचे. ऐसा माना जाता है कि जून 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान यह विशाल चट्टान पहाड़ों से नीचे लुढ़क गई थी. यह भी माना जाता है कि इसने मंदिर को आपदा से बचाया था. राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने शाम की आरती में भी हिस्सा लिया.