कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला जा रहा है. अब मंगलवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एलआईसी में हिस्सा बेचने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता का कहना है कि मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहीम चला रहे हैं.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.
दरअसल, बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि भारत सरकार LIC में अपनी करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है. जिसपर राहुल गांधी ने हमला बोला है.
इससे पहले भी भारत सरकार ने कुछ सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है, वहीं एयर इंडिया को भी बेचने की कोशिश जारी है. ऐसे में कांग्रेस लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगभग हर रोज केंद्र सरकार को आर्थिक मोर्चे पर घेर रहे हैं. राहुल की ओर से अर्थव्यवस्था के मसले पर एक वीडियो सीरीज भी निकाली गई थी, जिसमें उन्होंने गिरती जीडीपी, रोजगार के मसले पर केंद्र को घेरा है. राहुल का आरोप है कि नोटबंदी, जीएसटी और गलत लॉकडाउन के फैसले अर्थव्यवस्था को ले डूबे हैं.