कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. राहुल की यात्रा अब पूर्वोत्तर से निकल उत्तर भारत तक पहुंच गई है लेकिन असम में हुई एक घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. न्याय यात्रा के गुवाहाटी में प्रवेश करते समय झड़प के मामले में अब असम पुलिस एक्शन में आ गई है.
असम पुलिस की सीआईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस के कई नेताओं को नोटिस दिया है. असम पुलिस सीआईडी ने इन नेताओं को समन जारी कर गुवाहाटी के उलुबली स्थित सीआईडी पुलिस स्टेेशन में पूछताछ के लिए तलब किया है. जिन नेताओं को नोटिस दिया गया है उनमें राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ ही कुछ स्थानीय नेताओं के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'चुनाव में तो राहुल गांधी की जरूरत है भाई...', जुबानी जंग के बीच ऐसा क्यों बोले असम सीएम
कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन सिकदर और गुवाहाटी शहर कांग्रेस के महासचिव रमेन कुमार सरमा को भी पूछताछ के लिए तलब किया है. असम पुलिस की सीआईडी की ओर से जारी समन में राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से पूछताछ के लिए 23 फरवरी को पेश होने को कहा है. सभी से 23 फरवरी को 11.30 बजे तक सीआईडी दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR दर्ज, सीएम हिमंत के निर्देश पर एक्शन
असम पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीसी की धारा 41-ए के तहत नोटिस जारी किया गया था. मामले की जांच की जा रही है. हम अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इस मामले में राहुल गांधी के साथ ही केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, जयराम रमेश, श्रीनिवास बीवी, कन्हैया कुमार, गौरव गोगोई, भूपेन कुमार बोरा, देबब्रत सैकिया के साथ ही कुछ अन्य नेताओं के भी नाम हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असम चैप्टर हंगामेदार रहा था. असम में कई बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस-प्रशासन के बीच गर्मागर्मी भी देखने को मिली थी.