scorecardresearch
 

'मैंने गीता पढ़ी, उपनिषद पढ़े, लेकिन कहीं नहीं लिखा कमजोर को मारो', भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी  

राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत. ये लोग पूरे देश में 24 घंटे डर और नफरत फैलाने की बात करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं 2800 किमी चला हूं. मुझे कहीं मारपीट और हिंसा नहीं दिखी.  

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा में संबोधित करते हुए राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा में संबोधित करते हुए राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के लाल किला पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीब और कमजोर लोगों को मारना चाहिए.  

Advertisement

यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत. ये लोग पूरे देश में 24 घंटे डर और नफरत फैलाने की बात करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं 2800 किमी चला हूं. मुझे कहीं मारपीट और हिंसा नहीं दिखी.  

राहुल ने कहा कि प्रेस वालों ने मुझसे पूछा कि आपको ठंड नहीं लगती है. मैंने कहा कि ये हिंदुस्तान के किसान, मजदूर और गरीबों से क्यों नहीं पूछते. मैंने 2800 किमी चल लिया. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ये बड़ा काम नहीं किया. पूरा हिंदुस्तान चलता है. किसान, मजदूर पूरी जिंदगी में 10 हजार किमी तक चल लेता है.  

राहुल ने कहा कि मैंने युवाओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस बनना चाहता हूं. लेकिन आज क्या करते हैं- पकौड़े बनाता हूं. देश में बेरोजगारी क्यों आई? इस देश को रोजगार सिर्फ स्मॉल बिजनेसमैन और किसान दे सकते हैं. ये लोग देश को रोजगार देते हैं. ये 24 घंटे लगे रहते हैं. बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं. जबकि दो-चार करोड़पतियों को यूं ही पैसे दे दिए जाते हैं. राहुल ने नोटबंदी को किसानों और छोटे व्यापारियों को मारने के लिए हथियार बताया है. 

Advertisement

देश में नहीं है कोई नफरत

इस दौरान राहुल ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है. ये अंबानी और अडानी की सरकार है. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत नफरत को लेकर की. राहुल ने कहा कि जब मैंने चलना शुरू नहीं किया तो लगता था कि देश में नफरत है, लेकिन ये सच्चाई नहीं है. पूरे देश में एकजुटता है. आज देश से नफरत मिटाने की जरूरत है. 90 प्रतिशत लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं. राहुल ने लालकिले के बगल में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे का उदाहरण दिया है.  

कोरोना पर बोले खड़गे- बहाना बना रही बीजेपी

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर यात्रा खत्म होगी. उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होगा. धर्म के नाम पर समाज को खत्म कर रही है. बोलने की आजादी छीनी जा रही है. अच्छे विचारधारा के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. वहीं कोरोना को लेकर राहुल गांधी को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देखकर बीजेपी सरकार डर गई है और कोरोना का बहाना बना रही है. 

 

Advertisement
Advertisement