राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 44वां दिन है. तीन दिन आंध्रप्रदेश में रहने के बाद यात्रा एक बार फिर कर्नाटक पहुंच गई है. शुक्रवार को आंध्र के कुरनूल से शुरू हुई यात्रा कर्नाटक के रायचूर तक पहुंचेगी. कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई नेता राहुल की इस पदयात्रा में साथ चलते दिखे.
इससे पहले आंध्रप्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे. कभी वे बच्चों को गले लगाते दिखे तो कभी यात्रा के दौरान एक बच्ची को कंधे पर बैठाया. उन्होंने बच्ची को एक टॉफी भी दी. इस दौरान राहुल गांधी को कुछ वृद्ध महिलाओं का स्नेह और आशीर्वाद भी मिला.
सपने तुम्हारे...कंधों पर मेरे और मैं चलता रहूंगा।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/3Sr7cjl9UK
— Congress (@INCIndia) October 21, 2022
राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश में किसानों के एक गुट से भी मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
Hope and inspiration can come in many forms.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/NPuYF4lQRK
— Congress (@INCIndia) October 21, 2022
इससे पहले राहुल गांधी ने मंत्रालयम में श्री राघवेंद्र स्वामी मठ में पूजा की और इसके बाद सुबुधेंद्र तीर्थ जी से मुलाकात की.
तपस्या से पाया चेहरे पर तेज और आस्था का भाव।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ArcZJDTFgz
— Congress (@INCIndia) October 20, 2022
जब टंकी पर चढ़कर फहराया था तिरंगा
राहुल गांधी देशभर में 3570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के 44 दिन पूरे हो गए हैं. कांग्रेस की ये यात्रा 12 राज्यों से गुजरनी है. भारत जोड़ो यात्रा के जरिए वे न सिर्फ कांग्रेस की खोई जमीन तलाशने की कोशिश में जुटे हैं, बल्कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल कभी यात्रा के दौरान नेताओं का हाथ पकड़कर दौड़ते नजर आते हैं, तो कभी युवाओं के साथ पुशअप लगाते हैं. चित्रदुर्ग में उन्होंने एक टंकी पर चढ़कर तिरंगा लहराया था. इतना ही नहीं एक मौके पर वे सोनिया गांधी के जूते के फीते भी बांधते नजर आए थे.