किसान बिल विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में पास हो गया है. कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं. बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक दिन के तौर पर बताया है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे किसानों को खून के आंसू रुलाने वाला करार दिया है.
किसान बिल को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साथा है. ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा है, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.'
जो किसान धरती से सोना उगाता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।
राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
बता दें कि विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि से संबंधित दो बिल राज्यसभा से पास हो गए हैं. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 ध्वनि मत से पारित हुए हैं. उच्च सदन में बिल के पास होने के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं. यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे.