scorecardresearch
 

'बीजेपी फैला रही नफरत, कांग्रेस का मोहब्बत में भरोसा', विपक्षी दलों की बैठक से पहले पटना में बोले राहुल गांधी

पटना में आयोजित हो रही विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंच चुके हैं. यहां शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है. नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. यहां तमाम विपक्षी दल आए हैं. हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने शुक्रवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं. दोनों विशेष विमान से आए हैं. सीएम नीतीश कुमार दोनों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद खड़गे ने कहा- 'हम साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं.' वहीं राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया, नफरत को सिर्फ मोहब्बत हरा सकती है.

Advertisement

'कांग्रेस पार्टी का डीएनए ही बिहार में है'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है. इसलिए हम आज बिहार में आए हैं. कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वो बिहार में है. आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. मैं जिस राज्य में भी गया वहां बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने यात्रा में हमारी मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हो और गहरी तरह से समझते हो. 

हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है बीजेपीः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि 'बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस मोहब्बत में विश्वास करती है. नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है.नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. यहां तमाम विपक्षी दल आए हैं. हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. कर्नाटक में बीजेपी का क्या हश्र हुआ आपने देखा होगा.'

Advertisement

सारे विपक्षी पार्टियों के लोग एकः खड़गे
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी का काम दो-तीन लोग को फायदा पहुंचाने का है. हमारा काम गरीब को फायदा पहुंचाना है. आप बब्बर शेर हो आप हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हो. वहीं,इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक हैं. राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया और हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. यह उनका कदम था. उन्होंने इस मीटिंग के लिए कहा था. हम सब आज यहां आए हैं.'
 

 

पटना में सियासत चमकाने में जुटीं विपक्षी पार्टियां, जानें...

Advertisement
Advertisement