कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है और कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हथिया ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने होने देने की अनुमति दी है.
राहुल गांधी का ये बयान संघ प्रमुख के उस बयान पर आया है जिसमें आज (रविवार) को नागपुर में शस्त्रपूजन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि "कोरोना काल में चीन ने अपने सामरिक बल के गर्व में...अभिमान में हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया...और जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है...केवल हमारे साथ नहीं...सारी दुनिया के साथ...वो तो सारी दुनिया के सामने स्पष्ट है."
देखें: आजतक LIVE TV
राहुल गांधी ने एएनआई के एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि कहीं न कहीं भागवत सच्चाई जरूर जानते हैं, लेकिन वे इसका सामना करने में डरे हुए हैं.
Deep inside, Mr Bhagwat knows the truth. He is just scared to face it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020
The truth is China has taken our land and GOI & RSS have allowed it. pic.twitter.com/20GRNDfEvD
बता दें कि नागपुर में अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा था कि इस बार चीन को भारत ने जैसा जवाब दिया है, उसके कारण चीन सहम गया, भारत की प्रतिक्रिया से चीन को धक्का लगा. मोहन भागवत ने कहा कि भारत चीन के सामने तनकर खड़ा हो गया. भारत की सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया, सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से वो ठिठक जाए इतना धक्का तो उसे मिला.
मोहन भागवत ने कहा कि भारत का रुख देखने के बाद दुनिया के बाकी देशों ने भी चीन को अब डांटना शुरू किया है. उसके सामने खड़ा होना शुरू किया है. इसलिए हमें सजग होने की जरूरत है. क्योंकि इसकी प्रतिक्रिया में वो क्या करेगा वो हमे पता नहीं है इसलिए हमें सतत सावधान रहने की जरूरत है.