कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के करोलबाग में मैकेनिक मार्केट में गए थे. वहां उन्होंने मैकेनिक्स से बातचीत की थी और खुद बाइक की सर्विस भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने दुकानों पर काम कर रहे लोगों से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा था. इसका वीडियो अब जारी किया गया है.
करोल बाग में राहुल गांधी जब बाइक की सर्विसिंग कर रहे थे तो एक मैकेनिक ने उनसे पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं. राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि जल्द हो जाएगी. राहुल ने मैकेनिक से पलटते हुए पूछा कि तुम्हारी शादी हो गई तो उसने कहा कि पापा ने लड़की देखने के लिए कहा है. अभी सैलरी कम है. महीने का 14-15 हजार कमा पाते हैं, इतने में घर-परिवार कैसे चला पाएंगे. वहीं बैठे हुए एक मैकेनिक ने कहा कि शादी तो आपका पर्सनल डिसीजन है, आप करना चाहें तो करें, न करना चाहें तो न करें.
जब राहुल ने बाइक की सर्विस कर ली तो मैकेनिक्स से बात करते हुए कहा कि जो मैकेनिक नहीं हैं, जो गाड़ी का काम नहीं करता, उसको ये नहीं मालूम होता कि गाड़ी को ठीक होने में क्या लगता है. कितनी मुश्किल होती है, मैं बस वो ही समझना चाहता था.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसे आप लोगों के बिना ये नहीं चल सकती है. जैसे किसान के बिना भोजन नहीं मिलता, मगर जब लोग रोटी खाते हैं तो ये नहीं सोचते कि किसान ने काम किया है. इस पर मैकेनिक ने कहा कि किसानों को मेहनत का फल नहीं मिल रहा है. हम इतनी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कंपनी वाले कभी आकर ये नहीं पूछते कि आप कैसे जी रहे हो, कैसे कमाई कर रहे हो.
वहीं राहुल ने कहा कि मैंने आपसे पूछा कि आपके बच्चे क्या करेंगे, आपने ये तो नहीं कहा कि मैकेनिक बनेंगे क्योंकि मैकेनिक का रास्ता बंद है. आप बिजनेस वाले से पूछो तो वो कहेंगे पापा का बिजनेस संभालूंगा. मगर मैकेनिक के बच्चे से पूछोगे तो वो कहेगा नहीं भैया, जो पापा कर रहे हैं मैं नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि अगर सही सपोर्ट मिले तो ऐसी दुकान आप कभी भी खोल सकते हैं. होंडा कंपनी का मालिक भी मैकेनिक था. हिंदुस्तान में किस मैकेनिक ने होंडा खोल ली. जो आपका टैलेंट है, उसकी रेस्पेक्ट होनी चाहिए.
राहुल के पास कौन-सी बाइक
जब किसी मैकेनिक ने राहुल से पूछा कि आपके पास कौन सी बाइक है तो उन्होंने बताया कि मेरे पास केटीएम 390 है. इस दौरान राहुल का दर्द भी छलक आया कि वो बाइक नहीं चला पाते हैं क्योंकि सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि वो चिट्ठी लिखना शुरू कर देते हैं.
मैंने चेला सोचकर काम कराया: मैकेनिक
राहुल गांधी के जाने के बाद मैकेनिक ने कहा कि हमारे पास चलकर स्वंय राहुल गांधी आए. वो हमसे जानकारी लेने आए थे कि गरीब कैसे जी रहे हैं. कैसे मेहनत कर रहे हैं, कैसे मेहनत कर रहे हैं, क्या कष्ट हैं उनको. महंगाई इतनी हो गई है कि एक महीना कमाओ तो घर का राशन ही पूरा नहीं हो पाता. बच्चे, कपड़े, त्योहार, कर्जा, बीमारी पूरा नहीं हो पाता. राहुल गांधी को बाइक की सर्विसिंग कराने को लेकर कहा कि मैंने ये सोचकर काम कराया कि वो हमारे चेले हैं.
भारत के सुपर मैकेनिक - जिनके पाने से देश की तरक्की का पहिया चलता है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2023
भारत जोड़ो का नया पड़ाव, करोल बाग़ की गलियां - जहां बाइकर्स मार्केट में, उमेद शाह, विक्की सेन और मनोज पासवान के साथ बाइक की सर्विसिंग की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझा।
भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मज़बूत… pic.twitter.com/Q5QwHgC2Fj
बाइक के मामले में राहुल को पहले से नॉलेज: मैकेनिक
एक दूसरे मैकेनिक ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि राहुल के साथ फेस टू फेस मिलकर चाय पी सकते हैं. उसके बाद हम उनके साथ कुछ काम भी किए. हमको मिलकर बड़ी खुशी हुई. उन्होंने नॉलेज ली, लेकिन उन्हें पहले ही नॉलेज है बाइक के मामले में.
कोई नेता इतने पास नहीं आता: मैकेनिक
एक अन्य मैकेनिक ने कहा कि मैंने इतने नेता देखे, लेकिन कोई इतना पास नहीं आता. हमको कोई देखने नहीं आता, मिट्टी पलीत हो रही है होने दो.
कोई राजनीतिक बात नहीं की: दुकान मालिक
एक दुकान मालिक ने कहा कि राहुल गांधी ने कोई राजनीति की बात नहीं की. उन्होंने बेसिक बातें पूछीं. एक नॉर्मल मैकेनिक कैसी लाइफ जीता है. उस नॉर्मल मैकेनिक को क्या-क्या परेशानियां होती हैं. उसको बैंक लोन कैसे मिलता है. उसके बच्चे कैसे पढ़ते हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा फ्यूचर सेफ हाथों में हैं.
भारत जोड़ो यात्रा जारी है: कांग्रेस
इससे पहले राहुल गांधी के करोलाबग के मैकेनिक मार्केट में जाने को लेकर कांग्रेस की ओर से फोटो जारी की गईं थीं, जिस पर लिखा था कि यह हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.
ट्रक में भी यात्रा कर चुके हैं राहुल गांधी
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गांधी आम लोगों के बीच जाकर उनसे सीधे बातचीत कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे. राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों और समस्याओं को समझने के लिए बातचीत की थी.
डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी कर चुके हैं
वह इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
अमेरिका में भी ट्रक की सवारी कर चुके राहुल
राहुल गांधी हाल में अमेरिका के उनके दौरे के दौरान भी ट्रक की सवारी करते देखा गया था. उन्होंने ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की थी. राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया था. राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर की महीने की कमाई के बारे में भी सवाल किया था. ड्राइवर तेजिंदर गिल ने जब महीने की अपनी कमाई बताई तो, उसे सुनकर राहुल भी दंग रह गए.