Rahul Gandhi ED Enquiry: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों का सामना कर रहे हैं. वह आज फिर ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में राहुल गांधी से कल सोमवार को करीब 8.30 घंटे पूछताछ हुई थी. कल की तरह राहुल आज भी पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. फिर वहां के बहन प्रियंका गांधी और बाकी कांग्रेसी नेताओं-समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े.
दिल्ली पुलिस सोमवार की तरह आज मंगलवार को भी पहले से अलर्ट पर थी. अकबर रोड पर तो धारा 144 लगा दी गई थी. कई कांग्रेसी नेताओं को आज भी हिरासत में लिया गया है.
राहुल गांधी अभी भी ईडी के दफ्तर में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं प्रियंका गांधी भी कांग्रेस दफ्तर जाएंगी. माना जा रहा है कि राहुल किसी भी वक्त ईडी के दफ्तर से निकल सकते हैं. जिसके बाद वो सीधे कांग्रेस दफ्तर जाएंगे.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से चल रही पूछताछ का आज दूसरा दिन है. दिन भर की पूछताछ के बाद अब खबर आ रही है कि राहुल को कल यानी कि बुधवार को एक बार फिर ईडी के सामने पेश होना होगा. यानी कि ईडी ने राहुल को कल के लिए एक बार फिर समन किया है.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. वहीं दूसरी तरफ कई कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में हैं. इसको लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कल 11 घंटे तक हज़ारों कांग्रेसजनों को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हिरासत में रखा. आज फिर 10 घंटे से वसंतकुंज थाने-फ़तेहपुर बेरी थाने-नरेला थाने-बदरपुर थाने-मंदिर मार्ग थाने व दिल्ली के दर्जनों थानों में कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता गिरफ़्तार हैं. ये तानाशाही क्यों?
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की जांच पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और राहुल गांधी हमारे परिवार के मुखिया हैं. यह परिवार शांत नहीं बैठेगा.
एक तरफ जहां ED दफ्तर में राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने रोका है. बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल बदरपुर थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें सरिता विहार में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर रोका गया है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं को बदरपुर थाने में डिटेन किया गया है.
राहुल गांधी एक बार फिर ED दफ्तर पहुंच गए हैं. राहुल पूछताछ के बीच लंच के लिए घर गये थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज दूसरे दिन भी ED के सवालों के जवाब दे रहे हैं. पूछताछ के बीच राहुल लंच ब्रेक पर घर निकले, जहां उनसे मिलने के लिए प्रियंका गांधी भी पहुंचीं. लेकिन इसी बीच राहुल का एक ट्वीट भी चर्चा में आ गया है. लंच ब्रेक पर घर पहुंचे राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है. प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं.'
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खुद निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख भर्तियां की जाएं. इन लोगों को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम मिलेगा. ऐसे में राहुल ने पीएम के इस ऐलान पर ट्वीट किया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव,अभिषेक साहू, संजीत यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुपुदाना चौंक पर लगभग 2 घंटे सत्याग्रह किया और नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी की ओर से जनता के मुद्दे को उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने की साजिश के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ केन्द्र सरकार के इशारे पर कार्रवाई शुरू की गयी है.
राहुल गांधी लंच ब्रेक पर ED के दफ्तर से सीधे घर पहुंचे हैं. जहां उनसे मिलने के लिए उनकी बहन और कांगेस नेता प्रियंका गांधी भी पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी, लंच के बाद एक बार फिर ED के दफ्तर जाएंगे. जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी.
अभी तक चली पूछताछ के बाद राहुल गांधी लंच ले लिए ED के दफ्तर से निकले हैं. बताया जा रहा है कि राहुल लंच के बाद एक फिर ED दफ्तर लौटेंगे. जहां उनके साथ पूछताछ का एक और दौर शुरू होगा.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "इस केस में 2015 में इन्होंने खुद क्लीन चिट दी थी अब वापस क्या हो गया. गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है."
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में एक ऐसा शख्स भी नजर आया जो रोता दिखाई दिया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी को भी हिरासत में लिया गया.
कांग्रेस का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को आज कांग्रेस मुख्यालय तक नहीं आने दिया क्योंकि अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी गई थी. इसपर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है. कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उनके पीछे कल की तरह समर्थकों की भारी भीड़ है. ईडी दफ्तर आने से पहले राहुल कांग्रेस मुख्यालय गए थे. राहुल के साथ कार में प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर आई हैं. इस बीच पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है. रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Delhi | Congress leader Randeep Surjewala and others detained as they protest over ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/S8nBWXEQqh
— ANI (@ANI) June 14, 2022
राहुल गांधी ईडी दफ्तर से पहले 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस मुख्यालय जा रहे हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी हैं. प्रियंका गांधी से मिलकर एक महिला कार्यकर्ता भावुक हो गई थीं. इस बीच कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है.
Various Congress workers detained by Delhi Police as they protest over the ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/CX1S9i1rdh
— ANI (@ANI) June 14, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची हैं. आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे.
राहुल की पेशी से पहले कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोले कि भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों है? क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने की साजिश है ED की कार्यवाही?
सुरजेवाला ने आगे पूछा कि क्या राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा चंद धन्ना सेठों के हित साधने में रोड़ा बने हैं?
दिल्ली में प्रदर्शन के लिए राजस्थान के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हो गए हैं. देर रात सभी नेताओं को जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में बुलाया गया और अपनी-अपनी गाड़ियों से इन्हें दिल्ली पहुँचने के लिए कहा गया. पार्टी ने जानबूझकर इसकी घोषणा नहीं कि क्योंकि ऐसे में बार्डर पर रोके जाने की आशंका थी.
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि सत्ता की मलाई खा रहे हो अब अपने नेता के लिए संघर्ष करना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहो. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट कल से ही दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली में अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. AICC दफ्तर के बाहर कई परतों में बैरिकेडिंग की गई है. बता दें कि कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद 459 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
Barricading underway & security forces deployed near Akbar Road in Delhi with Section 144 in CrPC imposed in the area. pic.twitter.com/56XKAMR2Xg
— ANI (@ANI) June 14, 2022
राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ होगी. इससे पहले सोमवार को उनसे ईडी ने पूछताछ की थी. तब 8 घंटे से ज्यादा देर तक सवाल जवाब चले थे.