कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेरॉल्ड मामले में पांचवें दिन भी पूछताछ जारी रहने वाली है. ईडी ने एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया है. उन्हें फिर पेश होने के लिए कहा गया है. अभी तक चार बार वे ईडी दफ्तर जा चुके हैं और कई सवालों के जवाब दिए गए हैं.
एक तरफ राहुल गांधी से पूछताछ का ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर कांग्रेस का प्रदर्शन भी तेज दिख रहा है. राजधानी दिल्ली विरोध का केंद्र बना हुआ है तो दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसके जरिए ईडी कार्रवाई का विरोध हुआ है. इसके अलावा अग्निवीर योजना को लेकर जारी बवाल का भी जिक्र किया गया है.
इस समय राहुल गांधी से ईडी कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. सवाल-जवाब का एक केंद्र तो लगातार कोलकाता की वो Dotex कंपनी बनी हुई है, जिसके यंग इंडिया के साथ हुए ट्रांसेक्शन पर सबसे ज्यादा विवाद है. ऐसा आरोप है कि साल 2010 में Dotex कंपनी ने यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे. बीजेपी के मुताबिक उन पैसों को कभी भी वापस लौटाया नहीं गया.
ऐसे तमाम ट्रांजेक्शन पर पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने बताया था कि ये सारी डीलिंग स्वर्गीय मोतीलाल वोरा देखते थे. सूत्रों की माने तो सवाल-जवाब के दौरान राहुल ने उनका जिक्र किया है. लेकिन जब मोतीलाल वोरा के बेटे से इस सिलसिले में बात की गई तो उन्होंने उस खबर को ही खारिज कर दिया. जोर देकर कहा गया कि राहुल गांधी उनके पिता के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में जल्द ही राहुल गांधी निर्दोष साबित हो जाएंगे.