राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में पूजन करने पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने लगे और उन्हीं इस दौरान मंदिर में जाकर पूजा करनी पड़ी. राहुल गांधी ने बेहद ही कम समय में मंदिर में दर्शन किए और जलाभिषेक करके लौट आए. उन्हें मंदिर परिसर से बाहर निकाल कर ले जाने में भी काफी मशक्कत सामना करना पड़ा. सामने आया है कि, राहुल गांधी के साथ तीर्थ पुरोहित महामंत्री को अंदर न जाने देने को लेकर तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी थी. उन्होंने एसपी को इसका जिम्मेदार ठहराया और झारखंड सरकार से एसपी के तबादले की मांग की.
राहुल गांधी का हुआ विरोध
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के देवघर पहुंची थी. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में राहुल गांधी को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. राहुल गांधी जैसे ही बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे कि, तभी तीर्थ पुरोहितों के द्वारा 'मोदी जिंदाबाद-राहुल गांधी मुर्दाबाद और भारत माता की जय' के नारे लगाए जाने लगे. तीर्थ पुरोहित ने बताया कि राहुल गांधी को महामंत्री पंडा धर्मरक्षणि सभा देवघर के महामंत्री निर्मल झा के साथ अंदर जाना था, लेकिन देवघर पुलिस प्रशासन ने उन्हें राहुल गांधी के साथ जाने से रोक दिया.
क्यों हुआ राहुल गांधी विरोध
जिसके बाद सभी ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद राहुल बहुत ही कम समय में बाबा पर जलाभिषेक करके मन्दिर से बाहर निकले और प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत के साथ राहुल गांधी को मन्दिर से बाहर ले जाया गया. तीर्थ पुरोहितों ने एसपी के तबादले की मांग की और कहा कि एसपी के कारण ऐसा हुआ है और हमारे महामंत्री को मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया. इसके कारण ही राहुल गांधी का विरोध किया गया. उन्होंने झारखण्ड सरकार से एसपी का तबादला करने की मांग की गई है.
झारखंड पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बता दें कि, राहुल गांधी शुक्रवार को ही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ झारखंड पहुंच गए थे. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास धन बल और जांच एजेंसियां हैं, लेकिन कांग्रेस उनसे डरती नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पिछली भारत जोड़ो यात्रा RSS और बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ थी, लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के लोगों के लिए न्याय मांगने के लिए निकाली जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर उस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जिसे झारखंड के लोगों ने चुना था. उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है और 'कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के भारत में युवाओं को रोजगार मिलना असंभव है.