scorecardresearch
 

जब राहुल गांधी बोले- किस देश की बात कर रहे हो, इंडिया में डेमोक्रेसी नहीं है

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को इन कृषि कानूनों को वापस ही लेना होगा, किसान सरकार की जिद के आगे नहीं झुकेगा.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र पर वार
  • संसद का सत्र बुला तुरंत वापस हो कृषि कानून: राहुल
  • भारत में लोकतंत्र नहीं, वो सिर्फ सोच में: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कृषि कानून का मसला उठाया. इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल से इसी दौरान जब लोकतंत्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि आप किस देश की बात कर रहे हैं, इंडिया में कोई लोकतंत्र नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में लोकतंत्र है ही नहीं, जो है वो सिर्फ आपकी सोच में है, सच्चाई में ऐसा कुछ नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

तुरंत वापस लिए जाएं कृषि कानून: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें. राहुल ने कहा कि आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कोरोना को लेकर बोला था कि नुकसान होगा, मेरी किसी ने नहीं सुनी. अगर आज ये कानून वापस नहीं लिए गए, तो सिर्फ किसी पार्टी नहीं बल्कि देश को नुकसान होने वाला है.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, ये लोग अपने अमीर कारोबारियों का साथ दे रहे हैं. जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होते हैं, वो उनके लिए ऐसा बोलते हैं. अगर कल को मोहन भागवत भी पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होंगे तो ये बोलेंगे कि वो भी आतंकवादी हैं.

कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने कृषि कानून के मसले पर हल्ला बोला हुआ है. कांग्रेस ने आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च का आह्वान किया था, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी. 

अंत में इजाजत मिलने के बाद राहुल गांधी समेत कुल तीन नेता ही राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे. कांग्रेस की ओर से कृषि कानून वापस लेने के मसले पर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया, साथ ही करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला कागज दिया गया.

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया
कोरोना के कारण पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लगाई. ऐसे में मार्च निकालने पर अड़े कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इस दौरान हिरासत में लिया गया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया. 

Advertisement

हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने आजतक से बात की, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ गई है. आज जो भी सरकार से सवाल करता है, उन्हें देशद्रोही बता दिया जाता है. प्रियंका बोलीं कि सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है. 


 

Advertisement
Advertisement